
निफ्टी पहुंचा रिकाॅर्ड 11,700 के पार, सेंसेक्स 38,694 अंकों के साथ हुआ बंद
नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि निफ्टी 11,700 के अंकों को पार करेगा। जिसे सोमवार को लंबी छलांग लगाते हुए पार कर गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार पूरे दिन गुलजार रहा। निफ्टी ने 11,700 के अंकों को पार किया। वैसे निफ्टी 11,700 के आंकड़े पर बंद नहीं हुआ। वहीं बात सेंसेक्स की करें तो वो 400 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार ने किस तरह से कारोबार किया।
रिकाॅर्ड के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 442 अंक यानि 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 38,694 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 135 अंक यानि 1.2 फीसदी की उछाल के साथ 11,692 के स्तर पर बंद हुआ है। इससे पहले शेयर बाजार में निफ्टी ने 11,700 के अंकों को पार कर लिया। लेेकिन इस जादुर्इ आंकड़ें पर बंद नहीं हाे सका। आपको बता दें कि आज सुबह भी बाजार हरे निशान पर ही रिकाॅर्ड अंकों के साथ खुला था।
मिडकैप आैर स्माॅलकैप दिखा बिकवाली का माहौल
आज सुबह से ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का माहौल देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो अगर आने वाले दिनों में एेसा ही माहौल रहा तो निफ्टी 11,750 अंकों को पार कर जाएगा।
आज सुबह का शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10:37 बजे 347.70 अंकों की मजबूती के साथ 38,599.50 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 101.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,658.35 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 220.23 अंकों की मजबूती के साथ 38,472.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,605.85 पर खुला।
Published on:
27 Aug 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
