
गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद भी, ऑनलाइन बुकिंग कर आप पा सकते हैं LPG में छूट
नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के गैस सिलेंडर के दाम बढ़ जाने का बाद आम आदमी की जेब को झटका लगा है, जिसके बाद सभी लोग सिलेंडर खरीदने को लेकर परेशान है। आपको बता दें कि अप्रैल में भी सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की थी। लगातार दो महीनों से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे ज्यादा असर मध्यमवर्गीय और कम आय वाले लोगों पर पड़ रहा है। सिलेंडर के बढ़े हुए दामों के बीच आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे कम दामों में सिलेंडर खरीद सकते हैं-
सस्ते में मिलेगा सिलेंडर
पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 28 पैसे बढ़ गए हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एलपीजी रसोई गैस बुकिंग के दौरान सरकारी कंपनी ( HPCL , BPCL और ioc ) छूट देती है। इस खास छूट के बारे में बहुत कम लोगों को पता है, जिसके कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।
ऑनलाइन बुकिंग पर मिलेगी खास छूट
आपको बता दें कि इस खास छूट का फायदा आप तब ही उठा सकते हैं जब आप ऑनलाइन गैस की बुकिंग कराते हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन ही करते हैं। ऑफलाइन गैस की बुकिंग कराने वाले इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट न केवल सब्सिडी वाले सिलेंडर पर मिलेगा, बल्कि बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर भी ये मान्य है।
कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए
आपको बता दें कि भारत को डिजिटल बनाने और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ये स्कीम शुरू की गई थी, जिसके बाद ग्राहकों को इसमें गैस की बुकिंग करने पर खास छूट दी गई है। इस स्कीम के तहत अगर आप गैस बुकिंग करते हैं और कैशलेस लेनदेन करते हैं, तो आपको सीधे 5 रुपए की छूट मिलती है। आपको हर बार सिलेंडर बुकिंग पर 5 रुपए की छूट मिलती है।
ऐसे पा सकते हैं छूट
इस स्कीम के बारे में आपको सभी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप गैस बुकिंग के दौरान हमेशा छूट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ बुकिंग के दौरान भुगतान करने का तरीका बदलना होगा। भुगतान करने का तरीका बदलकर आप हर बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के दौरान छूट पा सकते हैं।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
04 May 2019 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
