
Open market on red mark, Sensex below 40550, Nifty 50 near 11950
नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार ( share market ) के शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ( sensex ) 40550 अंकों से नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 11950 अंकों के स्तर को पकड़े हुए हैं। वहीं आईटी और मेटल सेक्टर्स ( IT And Metal Sectors ) लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं Infosys, Wipro और Bharti Infratel जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट है। पॉवर और फार्मा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। छोटी और मछौली कंपनियां हरे निशान पर कारोबार करते हुए शेयर बाजार को उठाने की कोशिश में लगी हुई हैं। आपको बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट
शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.68 अंकों की गिरावट के साथ 40547.49 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 16.40 अंकों की गिरावट के साथ 11952 अंकों पर बना हुआ है। बीएसई स्मॉलकैन और बीएसई मिडकैप दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसई स्मॉल कैप 31.56 और बीएसई मिड-कैप 18.33 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में
आज सेक्टोरल इंडेक्स में अधिकतर सेक्टर हरे निशान पर हैं लेकिन उनके लाल निशान पर पहुंचने में भी ज्यादा देर नहीं लगेगी। पहले बात लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेक्टर्स की बात करें तो कैपिटल गुड्स 3.70 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर है। आईटी 17.51 और मेटल सेक्टर 10.13 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा टेक सेक्टर 8.12 अंकों के साथ फिसला हुआ है। वहीं हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं ऑटो सेक्टर 72.83 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 84.68 और 39.60 अंकों की बढ़त पर हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 34.87, एफएमसीजी 33.53, हेल्थकेयर 25.78, तेल और गैस 39.65 और पीएसयू में 18.63 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है।
आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट
आज आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। विप्रो के शेयरों में 1.76 फीसदी, इंफोसिस 1.49 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.35 फीसदी की गिरावट है। वहीं यूपीएल के शेयरों में 1.51 फीसदी गिरावट है। भारती एयरटेल के शेयरों में 2.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी के शेयरों में 2.43 फीसदी, सनफार्मा 2.25 फीसदी, पॉवरग्रिड 1.94 फीसदी, आईटीसी 1.24 फीसदी और यस बैंक के शेयरों में 1.17 फीसदी की बढ़त देखपे को मिल रही है।
Published on:
22 Nov 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
