scriptतेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 39500 अंकों से ऊपर, निफ्टी 11900 अंकों के पास | Open market share with fast, Sensex above 39500 pts, near Nifty 11900 | Patrika News

तेजी के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 39500 अंकों से ऊपर, निफ्टी 11900 अंकों के पास

Published: May 27, 2019 10:09:22 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 127.71 अंकों तेजी के साथ 39562.43 अंकों पर कारोबार
निफ्टी 30.20 बढ़त के साथ 11874.30 अंकों पर कारोबार
एनटीपीसी के शेयरों में देखने को मिल रही है 4.92 फीसदी की तेजी

Share Market

Share market closed on Eid, America-China Tension may remain

नई दिल्ली। महीने के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेेंसेक्स जहां 39500 अंकों से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 भी 11,900 अंकों के आसपास कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आज शेयर बाजार 40 हजार के आसपास पहुंच सकता है। वहीं निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से सुबह के सत्र में तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- पूर्ण बजट में बढ़ाया जा सकता है राजकोषीय घाटे का लक्ष्य

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर में बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 127.71 अंकों तेजी के साथ 39562.43 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 30.20 बढ़त के साथ 11874.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आज प्री ओपन मार्केट में शेयर बाजार 300 अंकों की तेजी के साथ खुला था। जिसके बाद बाजार में गिरावट भी दिखाई दी। वहीं बीएसई मिडकैप सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर बीएसई स्मॉलकैप 23.79 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव

औसत कारोबार पर सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो औसत कारोबार की ओर दिख रहा है। बैंक एक्सचेंज को छोड़ सब दहाई अंकों की ओर कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज 107.17 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर 29.53, कैपिटल गुड्स 13.56, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 12.51, एफएमसीजी 19.59, आईटी 4.38, तेल और गैस 28.58, पीएसयू 28.87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 50.20 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा सेक्टर 29.20 अंकों की गिरावट पर है।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Business News Watch: शेयर बाजार से लेकर बिजनेस की तमाम खबरों पर रहेगी सभी की नजर

इन शेयरों में उछाल और गिरावट
पहले उछाल वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी 4.92 फीसदी, यस बैंक 2.62, टाटा स्टील 2.10, इंफ्राटेल 1.39 और पॉवर ग्रिड के शेयरों में 1.37 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील 2.67 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.94 फीसदी, भारती एयरटेल 1.46 फीसदी, टाइटन 1.30 और टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो