script

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कितने महंगे हुए

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2018 09:02:29 am

Submitted by:

Manoj Kumar

31 जुलाई 2018 को पेट्रोल-डीजल का भाव: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी की। इससे देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है।

नई दिल्ली। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन 31 जुलाई 2018 मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 06 पैसे और डीजल की कीमतों में 07 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई। हालांकि यह बढ़ोत्तरी सोमवार के मुकाबले कम ही रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोत्तरी के बाद यह महंगे हो गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतिम बार कटौती की गर्इ थी। वहीं रविवार को कीमतों में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया था।
ये है आज का भाव

मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद देश के चार महानगरों में इनकी कीमत बढ़ गई हैं। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 06 पैसे बढ़कर 76.31 रुपए प्रति लीटर हो गईं, जबकि डीजल 07 पैसे की बढ़ोत्तरी के बाद 67.82 रुपए प्रति लीटर हो गया। कोलकाता में पेट्रोल 06 पैसे बढ़कर 79.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 07 पैसे बढ़कर 70.58 रुपए प्रति लीटर हो गया। यदि बात करें मुंबई की तो यहां पेट्रोल की कीमतों में 06 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है और यह 83.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी यहां 07 पैसे बढ़कर 72.00 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल 06 पैसे बढ़कर 79.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 07 पैसे बढ़कर 71.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
सोमवार को भी हुई थी बढ़ोत्तरी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सोमवार 30 जुलाई 2018 को भी बढ़ोत्तरी हुई थी। सोमवार को पूरे देश में पेट्रोल की कीमतों में 09 पैसे और डीजल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई थी। इस बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.75 रुपए प्रति लीटर हो गया था। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं। इससे तेल का आयात महंगा पड़ रहा है। इस कारण तेल कंपनियां महंगा तेल बेचने के लिए मजबूर हैं।
पेट्रोल की नई कीमत (कीमतें रुपए प्रति लीटर में हैं)

शहरबढ़ोत्तरीनई कीमत
दिल्ली06 पैसे76.31
कोलकाता06 पैसे79.20
मुंबई06 पैसे83.76
चेन्नई06 पैसे79.26
डीजल की नई कीमत (कीमतें रुपए प्रति लीटर में हैं)

शहरबढ़ोत्तरीनई कीमत
दिल्ली07 पैसे67.82
कोलकाता07 पैसे70.58
मुंबई07 पैसे72.00
चेन्नई07 पैसे71.62

ट्रेंडिंग वीडियो