
Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 12th Feb 2020
नई दिल्ली। लगातार 6 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। ताज्जुब की बात तो ये है कि एक महीने में यह चौथी बार है जब पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 6 दिन कटौती हुई और उसके बाद एक दिन दाम स्थिर कर दिया गया। आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पेट्रोल और डीजल 4 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। खास बात ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। वहीं चीन में कोरोना वायरस से सरकार लड़ रही है। एक बार फिर से कामगारों को काम पर बुला रही है। चीन में काम शुरू होगा ट्रैवल बढ़ेगा तो क्रूड ऑयल का डिमांड बढ़ेगा और दाम भी बढ़ेगा जिसका असर पेट्रोल और डीजल के दाम में देखने को मिलेगा। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कितने दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलती है।
पेट्रोल के दाम स्थिर
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में स्थिरता रखी गई है। जबकि मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.94, 74.58 और 77.60 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं चेन्नई में पेट्रोल कर कीमत में 17 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी, जिसके बाद दाम 74.73 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। अब यही दाम आपको आज भी चुकाने होंगे।
डीजल के दाम में नहीं हुआ बदलाव
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि मंगलवार को डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 64.87 और 67.19 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं मुंबई में 21 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 67. 98 और 68.50 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। अब यही दाम आपको बुधवार यानी आज भी चुकाने होंगे।
एक महीने में इतना सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
पेट्रोल और डीजल के दाम में एक महीने में यह चौथी बार है जब 6 दिन की लगातार कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। इस दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा कटौती देखने को मिली है। पेट्रोल की बात करें तो देश की राजधानी दिल्ली में 4.07, कोलकाता में 4.01 रुपए, मुंबई में 4 और चेन्नई में 4.25 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। वहीं डीजल दिल्ली में 4.30 रुपए, कोलकाता में 4.35 रुपए, मुंबई में 4.56 और चेन्नई में 4.60 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है।
Updated on:
12 Feb 2020 07:41 am
Published on:
12 Feb 2020 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
