26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक 1 रुपए सस्ता हो गया पेट्रोल, डीजल के दाम में भी 44 पैसे की कटौती, जानिए क्या हैं नर्इ दरें

आज पेट्रोल की कीमतों में 12 से 14 पैसे तक की कमी की गर्इ है। वहीं डीजल के दाम में भी 9 से 10 पैसे तक की कटौती की गर्इ है।

2 min read
Google source verification
Petrol-Diesel Price

अब तक 1 रुपए सस्ता हो गया पेट्रोल, डीजल के दाम में भी 44 पैसे की कटौती, जानिए क्या हैं नर्इ दरें

नर्इ दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल में आर्इ नरमी के वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में अाज भी कटौती की गर्इ है। आज यानी मंगलवार को पेट्राेल-डीजल के दाम में लगातार 7वें दिन मामूली कटौती की गर्इ है। इंडियन आॅयल की वेबसाइट के मुताबिक आज पेट्रोल की कीमतों में 12 से 14 पैसे तक की कमी की गर्इ है। वहीं डीजल के दाम में भी 9 से 10 पैसे तक की कटौती की गर्इ है। पिछले दिन (सोमवार)की कटौती के बाद से राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल की कीमत 69 रुपए प्रति लीटर के नीचे आ गया था। बीते 7 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए तक आैर डीजल की कीमतों में 44 पैसे तक की कमी आर्इ है। आइए जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के क्या दाम होंगे।


क्या है आज पेट्रोल के दाम

आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 77.83 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि कोलकाता के लोगों को आज एक लीटर पेट्रोल के लिए 80.47 रुपए देने होंगे। दिल्ली आैर कोलकाता में आज पेट्रोल के दाम में 13 पैसे की कटौती की गर्इ है। मुंबर्इ में आज पेट्रोल का दाम 85.65 रुपए प्रति लीटर है। यहां पिछले दिन के मुकाबले आज 12 पैसे की कटाैती हुर्इ है। चेन्नर्इ में आज पेट्रोल का दाम 80.80 रुपए प्रति लीटर है। पिछले दिन के मुकाबले यहां आज पेट्रोल के दा में 14 पैसे की कटौती की गर्इ है।


डीजल की नर्इ दरें

वहीं पिछले दिन के मुकाबले आज डीजल के दाम में भी कमी आर्इ है। दिल्ली में आज डीजल 68.88 रुपए प्रति लीटर बिकेगा। जबकि कोलकाता में आज डीजल का दाम 71.43 रुपए प्रति लीटर है। इन दोनों शहरों में आज डीजल के दाम में 9 पैसे की कटौती की गर्इ है। मुंबर्इ की बात करें तो आज मुंबर्इवासियों को एक लीटर डीजल के लिए 73.33 रुपए देने होंगे। वहीं चेन्नर्इ में आज डीजल का दाम घटकर 72.72 रुपए हो गया हैं। आज मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 10 पैसे की कटौती की गर्इ है।