
लगातार चौथे दिन फिर कम नहीं हुए पेट्रोल के दाम, डीजल के दामों ने भी धोखा
नर्इ दिल्ली। पेट्रोल आैर डीजल के दामों लगातार कटौती को थाम दिया गया है। आॅयल कंपनियों आज फिर लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमतों में किसी तरह की कोर्इ कटौती नहीं की है। वहीं दूसरी आेर डीजल के दाम में भी दूसरे दिन कटौती नहीं हुर्इ। जानकारों की मानें तो आॅयल कंपनियां आैर सरकार इन्हीं स्थिर कीमतों के साथ आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है। आने वाले दिनों में देश की जनता को पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों की बढ़ोत्तरी के लिए तैयार रहना होगा।
नहीं कम हुए पेट्रोल के दाम
आखिरी बार पेट्रोल के दाम 15 जून को कम हुए थे। तब कंपनियों ने पेट्रोल के दामों में 8 पैसे कम किए थे। उससे पहले 12 जून को पेट्रोल के दामों में 15 पैसे कम किया गया था। जिसके बाद तीन दिनों तक इसी दाम को स्थिर रखा गया था। आज अगर देश के चार महानगरों में पेट्रोल के दाम की बात करें तो दिल्ली में 76.35 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल है। वहीं कोलकाता में 79.02 रुपए प्रति लीटर है। मुंबर्इ में 84.18 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल दाम पहुंचे हुए हैं। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दामों की कीमतें 79.24 रुपए प्रति लीटर हैं।
डीजल के दाम भी दो दिनों से स्थिर
डीजल की कहानी पेट्रोल से थोड़ी अलग हैं। डीजल के दामों में 17 जून 7 पैसे की कटौती की गर्इ की। उसके बाद आज फिर से डीजल की कीमतों में कोर्इ बदलाव नहीं किया गया है। जबकि उससे पहले 12 जून को डीजल की कीमतों में 10 पैसे की कटौती की गर्इ थी। जिसके बाद करीब पांच दिनों तक डीजल के दामों में कोर्इ कटौती नहीं की गर्इ थी। आज डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में डीजल के दाम 67.78 रुपए प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में 70.33 रुपए प्रति लीटर दाम पहुंचे हुए हैं। वहीं मुंबर्इ में सबसे अधिक 72.13 रुपए प्रति लीटर डीजल के दाम हैं। वहीं चेन्नर्इ में 71.54 रुपए प्रति लीटर दाम हैं।
बढ़ोत्तरी के लिए रहें तैयार
पेट्रोल आैर डीजल के दामों में बढ़ोत्तर का फरमान आपके पास कभी आ सकता है। फेड रिजर्व की ब्याज दरें बढ़ने के बाद क्रूड आॅयल की कीमतों में कभी इजाफा होने की उम्मीद है। एेसे में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं दूसरी आेर महंगार्इ दर भी अपने चरम पर है। डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के साथ महंगार्इ दर भी आसमान छूने लग जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों को कब तक जीएसटी के दायर में लाया जाएगा।
Updated on:
18 Jun 2018 08:39 am
Published on:
18 Jun 2018 08:36 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
