
PNGRB New Rule, Anyone can start lng station anywhere in india
नई दिल्ली। देश के लोगों को अनलॉक 1 ( Unlock 1.0 ) में बड़ी खबर मिली है। सरकार की ओर से एक ऐसा आदेश पारित किया है जिससे लोगों की लाखों रुपयों की कमाई हो सकती है। वास्तव में पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ( Petroleum and Natural Gas Regulatory Board ) ने देश के किसी भी कोने में लिक्विफाइड नेचुरल गैस स्टेशन ( Liquid Natural Gas Station ) खोलने की अनुमति दे दी है। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एलएनजी स्टेशन ( LNG Station ) शुरू करने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लाइसेंस ( City Gas Distribution License ) की जरूरत नहीं होगी। बोर्ड के निर्णय के बाद ट्रक जैसे भारी वाहनों में ऑप्शनल फ्यूल के यूज को प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल ( Petrol And Diesel ) पर निर्भरता कम हो जाएगी।
बोर्ड की ओर से भ्रम को किया गया दूर
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से एक बात स्पष्ट हो गई है कि देश में कोई व्यक्ति और कंपनी एलएनजी स्टेशन खोल सकेगा। बोर्ड के नोटिस में साफ कहा गया है कि एक्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति या कंपनी किसी भी जगह एलएनजी स्टेशन शुरू कर सकता है। राहत की बात तो ये है कि इच्छुक व्यक्ति या कंपनी को संबंधित एरिया का होना अनिवार्य नहीं है। अगर आप दिल्ली के निवासी हो और आप पंजाब में एलएनजी खोलना चाहते हैं तो किसी तरह के स्पेशल परमीशन की जरुरत नहीं होगी। वहीं एंटिटी को अधिनियम के अन्य दूसरे नियमों और प्रावधानों को पूरा करना होगा।
एलएनजी और सीएनजी में है अंतर
- एलएनजी को भरने में सीएनजी के मुकाबले काफी कम समय लगता है।
- एलएनजी सीएनजी के मुकाबले देती है अच्छा माइलेज।
- अनुमान के अनुसार एक बार ट्रक में इसे भराने के बाद 900 किमी तक की यात्रा की जा सकती है।
- भारी वाहनों कि लिए एलएनजी डीजल के मुकाबले काफी सस्ती है।
- सीएनजी के विपरीत एलएनजी को स्टोर करने के लिए क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक की जरूरत होती है।
- क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक्स की वजह से खर्च के लिहाज से एलएनजी कार जैसे हल्के वाहनों के मुकाबले भारी वाहनों के लिए ही ठीक मानी जाती है।
कंपनियों ने किया फैसले का स्वागत
वहीं सरकार के इस फैसले का देश की बड़ी एलएनजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी ने स्वागत किया है। मॉर्गन स्टैनली के अनुसार फ्यूल स्टेशल लगाने की छूट से देश में एलएनजी ट्रांसपोर्ट सिस्टम को प्रोत्साहन मिलेगा। जानकारों की मानें तो इस फैसले के बाद सबसे ज्यादा एलएनजी स्टेशन गुजरात, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में खुल सकते हैं। इसका कारण ये हे कि इन राज्यों में एलएनजी इंपोर्ट जैसी काफी अच्छी सुविधा है।
यह हैं एलएनजी की खासियत
- एलएनजी को जहाजों के माध्यम से न देशों को भेजा जाता है, जहां पाइपलाइन नहीं होती हैं।
- एलएनजी को 160 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा करके लिक्विड फॉर्म में लाया जा सकता है।
- यह गैसीय मात्रा के मुकाबले 600वें हिस्से में रखी जा सकती है, इसका मतलब ये है कि एलएनजी को स्टोर करना आसान होता है।
- प्राकृतिक गैस से एलएनजी बनाने की प्रक्रिया के दौरान बहुत सी अशुद्धियां निकाल दी जाती हैं।
- एलएनजी को प्राकृतिक गैस का सबसे शुद्ध रूप माना जाता है, जो पर्यावरण को सबसे कम नुकसान पहुंचाती है।
Updated on:
08 Jun 2020 07:27 pm
Published on:
08 Jun 2020 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
