scriptपिछले 52 सप्ताह के हार्इ पर Reliance Industries के शेयर, कुछ मिनटो में ही निवेशकों ने कमाए 18 हजार करोड़ रुपये | Reliance industries stock surges by 2.5 percent with high of 52 weeks | Patrika News
कारोबार

पिछले 52 सप्ताह के हार्इ पर Reliance Industries के शेयर, कुछ मिनटो में ही निवेशकों ने कमाए 18 हजार करोड़ रुपये

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 2.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। RIL के शेयर पिछले 52 सप्ताह के नए उच्च्तम स्तर पर चल रहे हैं।

नई दिल्लीJul 30, 2018 / 01:40 pm

Ashutosh Verma

Mukesh Ambani

पिछले 52 सप्ताह के हार्इ पर Reliance Industries के शेयर, कुछ मिनटो में ही निवेशकों ने कमाए 18 हजार करोड़ रुपये

नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स व निफ्टी, दोनों प्रमुख सूचकांक रिकाॅर्ड हार्इ स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इससे शेयरे बाजार में निवेशकों की जोरदार कमार्इ हो रही है। सबसे अधिक उन निवेशकों की कमार्इ हो रही है जिन्होंने मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में पैसे लगाए हैं। आज के कारोबार की शुरुआत से ही रिलायंस निवेशकों को महज कुछ ही मिनटों में करोड़ो रुपये की कमार्इ हो गर्इ है।


52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कंपनी के शेयर्स
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जून तिमाही के अपने नतीजे जारी किए हैं जिसमें कंपनी को करीब 9,485 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इस खबर के बाद से ही निवेशकों का रिलायंस के शेयरों में रूचि देखने को मिल रही है। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही RIL के शेयरों में करीब 2.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। RIL के शेयर पिछले 52 सप्ताह के नए उच्च्तम स्तर पर चल रहे हैं। रिलायंस के शेयरों में बढ़त से निवेशकों को आज महज कुछ ही घंटों में 18,000 करोड़ रुपये की कमार्इ हो रही है।


तिमाही नतीजों से निवेशकों का बढ़ा भरोसा
पिछले वित्त वर्ष के सामान तिमाही में को 9079 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। फीसदी के हिसाब से देखें तो जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 4.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुर्इ है। आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो को 612 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में जियो को 510 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। रिलायंस जियाे के एबीटडा (EBITDA) मार्जिन की बात करें तो इसमें भी 38.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुर्इ है। वैल्यू में बात करें तो इसमें 3147 करोड़ रुपये है।


एेसे हुर्इ 18 हजार करोड़ रुपये की कमार्इ
जून तिमाही के नतीजे रिलायंस इंडस्ट्रीज में निवेशकों की अच्छी रूझान देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि कंपनी के शेयर्स अपने 52 सप्ताह के अपने उच्चत्तम स्तर पर है। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (बीएसर्इ) के शेयर आज 1,136 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर खुला। फिर कुछ ही मिनटों में शेयरों में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिला जिसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत बढ़कर 1157.5 रुपये हो गया। जो कि पिछले 52 सप्ताह के अपने उच्चत्तम स्तर पर है। शेयरोें में इतनी बढ़त के बाद रिलायंस के निवेशकों को महज कुछ ही मिनटो में 18 हजार करोड़ रुपये का फायद हो गया। इसके पहले शुक्रवार को कंपनी का कुल मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) 7 लाख 15 हजार करोड़ रुपये था। लेकिन आज अच्छे कारोबार के बाद कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 7 लाख 33 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इस हिसाब से केवल अाज के कारोबार में कंपनी को कुल 17 हजार 7 सौ करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

Home / Business / पिछले 52 सप्ताह के हार्इ पर Reliance Industries के शेयर, कुछ मिनटो में ही निवेशकों ने कमाए 18 हजार करोड़ रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो