
RIL breaks down by 4 percent, Share market closed with big fall
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) में रिलायंस के शेयरों में मुनाफावसूली ( Reliance Industries Share Price ) और कोरोना वायरस का असर साफ देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर ऑटो कंपनियों के आए खराब आंकड़ों ने भी बाजार में गिरावट लाने में अहम योगदान निभाया। इस गिरावट की वजह से रिलायंस के मार्केट कैप ( Reliance Industries Market Cap ) को 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। आइए पहले शेयर बाजार की ओर देख लेते हैं।
शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 421.82 अंकों की गिरावट के साथ 38071.13 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 97.70 अंकों की गिरावट के साथ 11202.85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियां हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रही। बीएसई स्मॉल कैप 54.93 अंक और बीएसई मिड-कैप 93.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 74.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव
आज बड़े इंडेक्स में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। बीएसई ऑटो 201.06 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ। वहीं बैंकिंग सेक्टर आज सपाट दिखाई दिया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 194.41 और बीएसई आईटी 182.04 अंकों की गिरावट देखने को मिली। तेल और गैस 148.15 और टेक में 69.39 अंकों की गिरावट देखने को मिली। दूसरी फार्मा कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर आने की वजह से 361.62 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 31.70, बीएसई एफएमसीजी 19.97, बीएसई मेटल 76.46 और बीएसई पीएसयू 6.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।
रिलायंस के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जानकरों की मानें तो मुनाफा वसूली की वजह से रिलायंस के शेयर गिरे हैं। खास बात तो ये है कि जल्द ही कंपनी के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। आंकड़ों की मानें तो आज रिलायंस का शेयर बीएसई में 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2095.85 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। जबकि आज शेयर 2180 रुपए प्रति शेयर पर खुला था, जो 2185.20 रुपए के आज के उच्च स्तर तक गया था। जबकि कंपनी के शेयरों का गोता आज 2071 रुपए प्रति तक लगा था।
कंपनी को करीब 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
आज कंपनी के शेयरों में गिरावट से करीब 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 13,28,644.09 करोड़ रुपए रह गया, जो मंगलवार को 13,80,373.63 करोड़ रुपए था। अगर दोनों मार्केट की तुलना करें तो कल के मुकाबले 51,729.50 करोड़ रुपए कम है। यही रिलायंस का नुकसान है।
इन शेयरों में भी गिरावट और बढ़त
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयरों में आज 6.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के शेयर 4.47 फीसदी, टाटा स्टील 4.25 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.36 और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 3.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा नेस्ले इंडिया 2.91 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 2.53 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 2.5 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Published on:
29 Jul 2020 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
