24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार फीसदी तक टूट गया RIL, Share Market बड़ी गिरावट के साथ हुआ बंद

आज Share Market में RIL Share करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद Reliance Industries के Market Cap को करीब 52 हजार करोड़ रुपए का झटका Sensex 422 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद, Nifty 50 11203 पर बंद होने में कामयाब

3 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jul 29, 2020

Reliance Industries Share

RIL breaks down by 4 percent, Share market closed with big fall

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( Share Market ) में रिलायंस के शेयरों में मुनाफावसूली ( Reliance Industries Share Price ) और कोरोना वायरस का असर साफ देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर ऑटो कंपनियों के आए खराब आंकड़ों ने भी बाजार में गिरावट लाने में अहम योगदान निभाया। इस गिरावट की वजह से रिलायंस के मार्केट कैप ( Reliance Industries Market Cap ) को 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है। आइए पहले शेयर बाजार की ओर देख लेते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Leave Without Pay Policy के विरोध के बीच Air India ने निकाली Vacancies

शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 421.82 अंकों की गिरावट के साथ 38071.13 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 97.70 अंकों की गिरावट के साथ 11202.85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियां हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रही। बीएसई स्मॉल कैप 54.93 अंक और बीएसई मिड-कैप 93.63 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 74.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Good News: Amrapali Home Buyers को जनवरी 2021 से मिलना शुरू हो जाएगा घर

सेक्टोरल इंडेक्स में दबाव
आज बड़े इंडेक्स में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली। बीएसई ऑटो 201.06 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ। वहीं बैंकिंग सेक्टर आज सपाट दिखाई दिया। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 194.41 और बीएसई आईटी 182.04 अंकों की गिरावट देखने को मिली। तेल और गैस 148.15 और टेक में 69.39 अंकों की गिरावट देखने को मिली। दूसरी फार्मा कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर आने की वजह से 361.62 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 31.70, बीएसई एफएमसीजी 19.97, बीएसई मेटल 76.46 और बीएसई पीएसयू 6.98 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः-Global Gold Export में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट, जानिए किस देश से आता है सबसे ज्यादा सोना

रिलायंस के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट
आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जानकरों की मानें तो मुनाफा वसूली की वजह से रिलायंस के शेयर गिरे हैं। खास बात तो ये है कि जल्द ही कंपनी के तिमाही नतीजे आने वाले हैं। आंकड़ों की मानें तो आज रिलायंस का शेयर बीएसई में 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2095.85 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। जबकि आज शेयर 2180 रुपए प्रति शेयर पर खुला था, जो 2185.20 रुपए के आज के उच्च स्तर तक गया था। जबकि कंपनी के शेयरों का गोता आज 2071 रुपए प्रति तक लगा था।

यह भी पढ़ेंः-दिग्गज उद्योगपति Sunil Mittal को झटका, Annual Salary Package में एक करोड़ की गिरावट

कंपनी को करीब 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
आज कंपनी के शेयरों में गिरावट से करीब 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बीएसई में कंपनी का मार्केट कैप 13,28,644.09 करोड़ रुपए रह गया, जो मंगलवार को 13,80,373.63 करोड़ रुपए था। अगर दोनों मार्केट की तुलना करें तो कल के मुकाबले 51,729.50 करोड़ रुपए कम है। यही रिलायंस का नुकसान है।

यह भी पढ़ेंः-Corona के कहर से डूबा Real Estate, साल की पहली छमाही में House Sales में 52 फीसदी की गिरावट

इन शेयरों में भी गिरावट और बढ़त
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज के शेयरों में आज 6.19 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक के शेयर 4.47 फीसदी, टाटा स्टील 4.25 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 3.36 और भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 3.15 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा नेस्ले इंडिया 2.91 फीसदी, एचसीएल टेक्नॉलजी 2.53 फीसदी, महिंद्रा एंड महिन्द्रा 2.5 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।