
Auto, metal companies return out, Sensex rise 250 pts, Nifty at 12139
नई दिल्ली। आरबीआई और सरकार के आर्थिक आंकड़ें और वैश्विक बाजारों के अच्छे संकेतों की वजह से आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पीएमआई के आठ साल के उच्चतम स्तर पर जाने के बाद आरबीआई के जमा और कर्ज के अच्छे आंकड़े भी सामने आए हैं। वहीं एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में काफी बढ़त देखने को मिल रही है। जानकारों का कहना है कि पूरे दिन इसी तरह के सेंटीमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं छोटी और मझौली कंपनियों भी तेजी के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही हैं।
बाजार में देखने को मिल रही है तेजी
बजट के बाद दो दिनों से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 281.22 अंकों की बढ़त के साथ 40153.53 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 85.50 अंकों की बढ़त के साथ 11793.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 52.81 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई मिड कैप 73.18 अंकों की बढ़त के साथ कारोबारी स्तर पर है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 68.40 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो हरियाली देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर में 93 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बीएसई बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी में क्रमश: 273.49 और 212.05 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 140.79, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 168.94, बीएसई एफएमसीजी 105.22बीएसई आईटी 92.72, बीएसई मेटल 106.79, तेल और गैस 114.89 और बीएसई पीएसयू 69.21 और बीएसई टेक 54.86 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीएसई हेल्थकेयर 3.23 अंकों की बढ़त के साथ दबाव में दिखाई दे रहा है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल 3.38 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 2.38 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 2.30 फीसदी, गेल इंडिया 2.27 फीसदी और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 2.22 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो 0.84 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.67 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.60 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.56 फीसदी और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Updated on:
04 Feb 2020 10:33 am
Published on:
04 Feb 2020 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
