9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओपेक के प्रोडक्शन कट के बाद शेयर बाजार में शुरूआती सुस्ती, सेंसेक्स 90 अंकों से ज्यादा गिरा

सेंसेक्स 93.69 अंकों की गिरावट के साथ 40351.46 अंकों पर निफ्टी 50 31.80 अंकों की सुस्ती के साथ 11889.70 अंकों पर

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Dec 09, 2019

Sensex falls 90 pts, nifty at 11890 after opec production cut decision

Sensex falls 90 pts, nifty at 11890 after opec production cut decision

नई दिल्ली।क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन ( crude oil production ) करने वाले संगठन ने प्रोडक्शन कम करने का फैसला लिया है। अब एक जनवरी से 5 लाख बैरल टन क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन और कम हो जाएगां जिसका मतलब ये हुआ कि अब एक जनवरी से कुल 17 लाख बैरल टन क्रूड ऑयल का प्रोडक्शन रोजाना कम होना। जिसकी वजह से आज स्थानीय शेयर बाजार ( share market ) में शुरुआती गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 93.69 अंकों की गिरावट के साथ 40351.46 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 31.80 अंकों की गिरावट के साथ 11889.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और और बीएसई स्मॉल कैप दोनों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों क्रमश: 54.38 और 22.40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-नकली सामान बेचने पर ई-कॉमर्स कंपनी पर एफआईआर, इस तरह से चल रही थी धांधली

सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला रुख
वहीं आज सेक्टोरल इंडेक्स में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। रुपए में गिरावट और क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में कटौती की खबर के बाद बैंकिंग सेक्टर दबाव महसूस कर रहा है। बैंक निफ्टी 20.10 अंकों की गिरावट पर है। वहीं बैंक एक्सचेंज 37.11 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.29 अंकों की गिरावट के साथ सपाट स्तर पर है। बीएसई आईटी 7.28 अंकों की मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो सेक्टर में आज लिवाली देखने को मिल रही है। सेक्टर 124.77 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 64.11, एफएमसीजी 11.76, हेल्थकेयर 60.10, मेटल 9.16, तेल और गैस 60.63 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-आम जनता को झटका देने की तैयारी में मोदी सरकार, जीएसटी में हो सकता है बड़ा बदलाव

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयर्स की बात करें तो मारुति के शेयरों में आज करीब 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जी लिमिटेड, टाटा स्टील, हिंडाल्को और वेदांता लिमिटेड के शेयरों में करीब एक फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल के शेयरों में 2.35 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं यस बैंक के शेयरों में 1.70 फीसदी की गिरावट है। गेल, सिपला और कोटक बैंक के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट है।