script

सेंसेक्स में देखने को मिली मामूली बढ़त, निफ्टी में आर्इ गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2018 09:32:37 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स में 3.66 अंकों की बढ़त के साथ 36545.29 पर खुला, निफ्टी 15.80 अंकों की गिरावाट के साथ 11003 अंकों पर खुला।

Share market

सेंसेक्स में देखने को मामूली बढ़त, निफ्टी में आर्इ गिरावट

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहला कारोबारी दिन बीते दो हफ्तों की तरह बिल्कुल भी नहीं रहा। जहां सेंसेक्स में मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी आेर निफ्टी गिरावट के साथ खुला। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो तो सेंसेक्स में 3.66 अंकों की बढ़त के साथ 36545.29 पर खुला। वहीं निफ्टी की बात करें तो 15.80 अंकों की गिरावाट के साथ 11003 अंकों पर खुला। आइए आपको भी बताते हैं सेंसेक्स आैर निफ्टी की कंपनी के बाजार खुलते ही किन अंकों पर कारोबार कर रहे हैं?

ये भी पढ़ेंः- पेट्रोल आैर डीजल के दामों में बड़ी राहत, पेट्रोल 11 पैसे आैर डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता

बीएसर्इ में गेनर आैर लूजर शेयर्स
पहले बीएसर्इ की बात करें तो बाजार खुलते ही रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.34 फीसदी, इंफोसिस 1.12 फीसदी, बजाज आॅटो 1.03 फीसदी, कोल इंडिया 0.96 फीसदी, मारुति सुजुकि इंडिया 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी आेर बाजार खुलने के बाद लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं वो कंपनियां आेएनसीजी, एक्सिस बैंक, आर्इटीसी, एसबीआर्इ आैर आर्इसीआर्इसीआर्इ हैं। उम्मीद की जा रहा है कि पूरे दिन ये कंपनियां अच्छा व्यापार करेंगी। निवेशको को बेहतर लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः- सरकार लेकर आ रही है भारत की सबसे बड़ी र्इ-काॅमर्स कंपनी, फ्लिपकार्ट आैर अमेजन को बड़ा खतरा

शुक्रवार को कुछ एेसा रहा था बाजार
शुक्रवार को देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 6.78 अंकों की गिरावट के साथ 36,548.41 पर और निफ्टी 4.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,018.90 पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.73 अंकों की तेजी के साथ 36,635.14 पर खुला था और 6.78 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 36,541.63 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.7 अंकों की तेजी के साथ 11,056.90 पर खुला था और 4.30 अंकों या 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 11,018.90 पर बंद हुआ था। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,071.35 के ऊपरी और 10,999.75 के निचले स्तर को छुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो