scriptमामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की सपाट शरुआत | Sensex opened with slight edge, Nifty flat start | Patrika News

मामूली बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की सपाट शरुआत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 14, 2019 09:47:15 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 36.21 अंकों की बढ़त के साथ 40152.27 अंकों पर कर रहा कारोबार
निफ्टी 50 0.55 अंकों की बढ़त के साथ 11841 अंकों पर कर रहा है कारोबार
इंफ्राटेल के शेयरों में बड़ी गिरावट, 6 फीसदी की गिरावट के साथ खुले शेयर

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

Sensex rises 237 points, Nifty again crosses 12000

नई दिल्ली। बुधवार को बड़ी गिरावट के बाद गुरुवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 36.21 अंकों की बढ़त के साथ 40152.27 अंकों पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 0.55 अंकों की बढ़त के साथ 11841 अंकों पर सपाट स्तर खुला। बीएसई स्मॉल कैप 29.16 और बीएसई मिड-कैप 23.96 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं इंफ्राटेल के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर दिखाई दे रहा है। वहीं फार्मा और टेक मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आम लोगों की जेब पर बड़ा झटका, अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर में हुआ इजाफा

हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर दिखाई दे रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 119.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑटो सेक्टर 41.57, बैंक एक्सचेंज 79.80, बैंक निफ्टी 74.30, कैपिटल गुड्स 16.85, एफएमसीजी 27.91, आईटी 36.09, मेटल 62.96, तेल और गैस 14.56, पीएसयू 17.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। हेल्थकेयर और टेक दोनों क्रमश: 0.40 और 12.08 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल हुआ 15 पैसे प्रति लीटर महंगा, डीजल लगातार दूसरे दिन स्थिर

गिरावट और बढ़त वाले शेयर्स
पहले बात गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो इंफ्राटेल के शेयरों में 6.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं भारती एयरटेल 2.35 फीसदी, ग्रासिक 2.33 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.27 फीसदी और सिपला के शेयरों में 2.27 की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में 1.11 फीसदी की बढ़त दिखाई दी। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 0.93 फीसदी, जी लिमिटेड 0.89 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.83 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों में 0.82 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो