
Sensex rises 550 points due to boom in banking and oil sector
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह ऑयल सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर में तेजी को बताया जा रहा है। वहीं अमरीकी और एशियाई बाजारों में तेजी भी देखने को मिल रही है। वहीं सउदी अरब ने ऑयल सप्लाई बढ़ाने की भी बात कही है। जिसकी वजह से ऑयल सेक्टर में तेजी बनी हुई है। छोटी और मझौली कंपनियों का सपोर्ट देखने को मिल रहा है। वहीं विदेशी निवेशकों का विश्वास एक बार फिर से लौटा है और इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं रुपए में भी तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर एक बार फिर से 76 रुपए से नीचे आ गया है। इन्हीं कारणों की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 50 में तेजी देखने को मिल रही है।
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
आज शेयर बाजार में सोमवार की गिरावट से उबरते हुए तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 544.06 अंकों की बढ़त के साथ 28984.38 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 173.25 अंकों की बढ़त के साथ 8454.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से सपोर्ट देखने को मिल रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 167.78 और बीएसई मिड-कैप 143.66 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 147.20 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग और ऑयल सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 331.46 अंक और बैंक निफ्टी 269.10 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल और गैस सेक्टर 245.25 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 289.96, बीएसई हेल्थकेयर 226.39, बीएसई आईटी 264.88, बीएसई मेटल 236.12, बीएसई एफएमसीजी 175.54, बीएसई टेक 122.69कैपिटल गुड्स 115.94, बीएसई ऑटो 78.74, बीएसई पीएसयू 88.77 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.18 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वेदांताके शेयरों में 4.22 फीसदी की बढ़त है। जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3.62 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टाटा स्टील 3.62 फीसदी और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयरों में 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैंक के शेयरों में करीब 10 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। वहीं बजाज फाइनेंस 5.82 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 2.81 फीसदी, बजाज ऑटो 1.18 फीसदी और मारुति सुजुकी इंडिया 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Updated on:
31 Mar 2020 10:15 am
Published on:
31 Mar 2020 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
