
Share market closed with biggest weekly decline of decade
नई दिल्ली। शनिवार को सऊदी अरब की ऑयल फील्ड पर ड्रोन हमलों की वजह से बढ़े कच्चे तेल की कीमतों के कारण आज यानी सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में 19 फीसदी के इजाफे की वजह भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की की गई है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचंकांक सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंकों तक फिसल गया है। जिससे वो 37176.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 66 अंकों की गिरावट के साथ 11009.90 अंकों पर कारोबार कर रहा है। ऑयल और बैंकिंग सेक्टर भी 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। मझौली और छोटी कंपनियां भी दबाव में दिखाई दे रही है। बीएसई स्मॉलकैप 5.07 अंकों की बढ़त के साथ सपाट स्तर पर है। वहीं बीएसई मिडकैप 17.34 अंकों की गिरावट के साथ दबाव में कारोबार कर रहे हैं।
ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के बाद ऑयल कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। ऑयल सेक्टर 216.36 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी 230.75 और बैंक एक्सचेंज 179.01 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो सेक्टर में 80.73, कैपिटल 18.57, फार्मा 9.26, मेटल 81.45, पीएसयू 50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल 63.31, एफएमसीजी 3.48, आईटी 56.28, टेक 21.31 अंकों की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
ऑयल कंपनियों के शेयरों में गिरावट
पहले बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो बीपीसीएल के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं आईओसीएल करीब 3 फीसदी, एशियन पेंट्स 3 फीसदी, रिलायंस और यस बैंक 2 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 2.40 फीसदी, ओएनजीसी 2.10 फीसदी, टीसीएस 0.89, टाइटन 0.85 और टेक महिंद्रा के शेयरों में 0.73 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
15 मिनट में 52 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
अगर बात निवेशकों के नुकसान की बात करें तो 15 मिनट के कारोबार में निवेशकों को 52 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार सोमवार सुबह 9.30 बजे तक के कारोबार के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,41,90,490.18 करोड़ रुपए था। जबकि शुक्रवार शाम को जब मार्केट बंद हुआ था तो बीएसई मा मार्केट कैप 1,42,42,949.76 रुपए था। दोनों के अंतर को देखें तो 52459.58 करोड़ रुपए है। यही निवेशकों का नुकसान है। मतलब साफ है कि सऊदी अरब की ऑयल फील्ड पर ड्रोन हमलों की वजह से गिरे शेयर बाजार की वजह से निवेशकों को 52459.58 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
Published on:
16 Sept 2019 09:52 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
