script

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त, सेंसेक्स 130 अंक उछला, निफ्टी 12000 के करीब

Published: Jun 11, 2019 09:57:59 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 44.29 अंकों की बढ़त के साथ 39828.81 अंकों पर
निफ्टी 8.10 अंक की बढ़त के साथ 11930.80 अंकों पर
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट

Share Market

Share Market Today: 173 अंक चढ़कर खुला Sensex, 11,750 के साथ रिकॉर्ड उच्च्तम स्तर पर पहुंचा Nifty

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुला है। जहां सेंसेक्स को 130 अंकों की ओपनिंग मिली है। वहीं निफ्टी 50 की ओपनिंग 12 हजार के बेहद करीब हुई है। जबकि आज सुबह प्री ओपनिंग में निफ्टी ने 12 हजार के अंकों को पार रिकॉर्ड कायम किया। उसके बाद निफ्टी 50 अंकों तक नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आज रुपया डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- मूडीज ने कहा, एनपीए पर आरबीआई का संशोधित सर्कुलर क्रेडिट पॉजिटिव

सेंसेक्स और निफ्टी की बढ़त गिरी
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखने को मिल रही थी। मात्र 20 मिनट में बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स अपने उच्चतम अंक से करीब 100 अंक गिर गया है। मौजूदा समय में सेंसेक्स 44.29 अंकों की बढ़त के साथ 39828.81 अंकों पर आ गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में और भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से करीब 80 अंक तक नीचे आ गया है। जिसके बाद निफ्टी 8.10 अंक की बढ़त के साथ 11930.80 अंकों पर स्पाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉलकैप 12.88 और बीएसई मिडकैप 31.62 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे है।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर लगा ब्रेक, आज नहीं हुआ कीमतों में बदलाव

फार्मा को छोड़ सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर
फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है।बैंक एक्सचेंज में 164.23 और बैंक निफ्टी में 138.30 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी 22.44, ऑटो 49.62, कैपिटल गुड्स 34.71, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 47.96, एफएमसीजी 20.41, बीएसई मेटल 55.85, तेल और गैस 18.75 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं हेल्थकेयर सेक्टर में 10.34 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- ICU में ऑटो इंडस्ट्री, खपत कम होने से 52 हजार करोड़ रुपए के वाहनों का नहीं है कोई खरीदार

इंडियाबुल्स के शेयरों में भारी गिरावट
गिरावट वाले शेयरों में इंडियाबुल्स के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में करीब 7 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। सन फार्मा के शेयरों में 3.16 फीसदी, डॅ रेड्डी 1.19 फीसदी, हिंडालको के शेयरों में 1.03 फीसदी की गिरावट आ चकी है। वहीं बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 1.48 फीसदी, ओएनजीसी 1.25, टाटा मोटर्स 1.11 और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.06 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.


ट्रेंडिंग वीडियो