scriptटॉप 10 में से 7 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 88 हजार करोड़ का फायदा | Share Market 7 out of 10 companies Market Cap gains above 88 crore | Patrika News
बाजार

टॉप 10 में से 7 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 88 हजार करोड़ का फायदा

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे।
पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत बढ़ी।

Aug 11, 2019 / 11:57 am

Ashutosh Verma

market cap

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह संयुक्त रूप से 87,966 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक सर्वाधिक लाभ में रहे। पिछले सप्ताह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत बढ़ी जबकि आरआईएल, आईटीसी और एसबीआई को इस मामले में नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें – NTPC ने जारी किए पहली तिमाही के नतीजे, कंपनी को हुआ 2,840 करोड़ का मुनाफा

हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 22,145.92 करोड़ रुपये बढ़कर 3,98,290.92 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का एमकैप 18,264.93 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,23,892.08 करोड़़ रुपये पहुंच गया। एचडीएफसी का एमकैप 15,148.15 करोड़़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,81,619.34 करोड़ रुपये हो गया। वहीं टीसीएस की बाजार हैसियत 14,840.68 करोड़ रुपये बढ़कर 8,42,635.51 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें – साप्ताहिक समीक्षा : आर्थिक आंकड़ों और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल

इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 6,335.19 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,372.78 करोड़ रुपया हो गया। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 6,237.72 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,71,360.08 करोड़ रुपये हो गया। कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 4,993.29 करोड़ रुपये बढ़कर 2,92,866.47 करोड़ रुपये हो गया। इसके विपरीत भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,261.1 करोड़ रुपये घटकर 2,60,018.56 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 14,072.8 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,36,602.08 करोड़ रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें – ट्रेड वॉर को लेकर IMF ने दी चीन को चेतावनी, कहा – GDP में आ सकती है और गिरावट

आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 12,606.9 करोड़ रुपये घटकर 3,12,146.38 करोड़ रुपये हो गया। शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान आता है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 463.69 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
(नोट: यह खबर न्यूज एजेंसी से प्रकाशित की गई है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।)

Home / Business / Market News / टॉप 10 में से 7 कंपनियों की बाजार पूंजीकरण में 88 हजार करोड़ का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो