
Share Market ran anticipation of economy rise, Sensex rose by 500 pts
नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से राहत के उपायों की उम्मीद ने आज शेयर बाजार के पड़े लाल निशान करने का काम किया है। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 11,300 से ज्यादा अंकों की ओर दौड़ गया है। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि दुनिया भर के नीति निर्धारक ग्रुप ऑफ सेवन के प्रमुख कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से आपस में बातचीत करेंगे। इस बातचीत में कोरोना वायरस से आर्थिक गिरावट को कम करने के लिए किस तरह के कदम उठाए जाएं इस बारे में चर्चा की जाएगी।
बाजार में देखने को मिली लगातार दूसे दिन शुरुआती तेजी
लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती तेजी देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 520.29 अंकों की बढ़त के साथ 38664.31 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 169.25 अंकों की बढ़त के साथ 11302 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों के इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई स्मॉल कैप 222.45, बीएसई मिड-कैप 252.11 और विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप में 335.50 अंकों की लिवाली देखने को मिल रही है। आपको बता दें कल सोमवार को भी बाजार में शुरूआती तेजी देखने को मिली थी। लेकिन बाजार बंद होने के एक घंटा पहले भारत में कोरोना वायरस के दो मरीजों के पुष्टी होने के बाद बाजार में तेज गिरावट आई और 150 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स में बहार
सेक्टोरल इंडेक्स में आज बहार देखने को मिल रही है। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग आदि सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई ऑटो 252.05, बैंक एक्सचेंज 420.39, बैंक निफ्टी 362.50, कैपिटल गुड्स 192.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 310.21, बीएसई एफएमसीजी 122.96, बीएसई हेल्थकेयर 369.77, बीएसई आईटी 223.96, बीएसई मेटल 274.46, तेल और गैस 233.96, बीएसई पीएसयू 101.29 और टेक 126.48 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और वेदांता के शेयरों में 5 से 6 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील 4.77 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के शेयर 4.65 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 4.59 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंफ्राटेल में 0.25 फीसदी, टाइटन 0.12 फीसदी और कोटक बैंक के शेयर में 0.06 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Updated on:
03 Mar 2020 10:29 am
Published on:
03 Mar 2020 10:28 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
