scriptGST Council Meet से पहले 200 अंकों तक उछला Share Market, हो सकते हैं कई अहम फैसले | Share market soared by 200 points before GST Council meet | Patrika News

GST Council Meet से पहले 200 अंकों तक उछला Share Market, हो सकते हैं कई अहम फैसले

Published: Aug 27, 2020 10:08:13 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

GST Compensation और Tobacco में 100 फीसदी FDI को मंजूरी जैसे अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आज मीटिंग से पहले Sensex 39275.82 और Nifty 11603.45 अंकों पर कर रहा है कारोबार

Share Market

Share market soared by 200 points before GST Council meet

नई दिल्ली। आज केंद्र सरकार ( Government of India ) और शेयर बाजार ( Share Market ) के लिए काफी अहम दिन है। केंद्र सरकार के लिए फांस बनता जा रहा जीएसटी मुआवजे ( GST Compensation ) पर आज जीएसटी काउंसिल की मीटिंग ( GST Council Meet ) में चर्चा की जाएगी। वहीं दूसरी ओर तंबाकू में 100 फीसदी एफडीआई पर भी चर्चा होगी। वहीं दूसरी ओर इस मीटिंग से पहले ही शेयर बाजार ने तेजी पकडऩी शुरू की दी है। सेंसेक्स ( Sensex ) जहां 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 11,600 अंकों को पार कर गया है। वास्तव में विदेशी बाजारों का असर और कोरोना वायरस वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) की प्रगति का असर भी शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शेयर बाजार 6 महीने की उंचाई के साथ कारोबार कर रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 201.90 अंकों की बढ़त के साथ 39275.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 53.85 अंकों की बढ़त के साथ 11603.45 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 90.60 और बीएसई मिड-कैप 87.49 अंकों की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 104.50 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की राहत के बाद Petrol Price में फिर इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं दाम

सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरीयाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 220.44 और 202.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 110.91, बीएसई हेल्थकेयर 114.15, बीएसई आईटी 62.58, कैपिटल गुड्स 52.83, बीएसई एफएमसीजी 29.35, बीएसई मेटल 26.72, बीएसई टेक 27.07, बीएसई पीएसयू 18.55, तेल और गैस 15.50 और बीएसई ऑटो 8.43 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 3.30 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 2.53 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज 2.10 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.10 फीसदी की बढ़त पर हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.04 फीसदी, बजाज ऑटो 0.83 फीसदी, आयशर मोटर्स 0.70 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.40 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो