script

एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, यस बैंक के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 10, 2019 04:24:22 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 247.55 अंकों की गिरावट के साथ 40239.88 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 करीब 81 अंकों की गिरावट के साथ 11856.80 अंकों पर बंद
बैंकिंग, तेल और गैस के साथ सभी सेक्टर्स में दिख रही है बड़ी गिरावट

Stock market closed at one month low, Yes Bank shares fell 10 percent

Stock market closed at one month low, Yes Bank shares fell 10 percent

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है। खासकर बैंकिंग सेक्टर ( banking sector ) और ऑयल सेक्टर ( Oil Sector ) इसकी बड़ी वजह बनी है। यस बैंक के शेयर ( yes bank share price ) में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट भी शेयर बाजार के लुढ़कने का अहम कारण है। स्मॉलकैप कंपनी और मिडकैप कंपनियों का इंडेक्स भी काफी गिरावट के साथ बंद हुआ है। आंकड़ों के अनुसार बीएसई स्मॉलकैप 135.23 और बीएसई मिडकैप 163.52 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 247.55 अंकों की गिरावट के साथ 40239.88 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 80.70 अंकों की बढ़त के साथ 11856.80 अंकों पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, नहीं हुआ कोई बदलाव

ऑयल एंड बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज ऑयल और बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 179.65 और बैंक निफ्टी 156.40 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं तेल और गैस सेक्टर में 255.37 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। ऑटो 138.73 और एफएमसीजी 127.33 अंकों के साथ बंद हुए। वहीं आईटी में 177.33, हेल्थकेयर 102.18, मेटल 131.37 और पीएसयू सेक्टर में 126.80 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और टेक तीनों 100 कम अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। तीनों में क्रमश: 66.39, 56.29 और 84.43 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- प्याज की जमाखोरी रोकने को फुटकर कारोबारियों पर शिकंजा, अब नहीं रख सकेंगे 2 टन से ज्यादा

यस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट
आज यस बैंक के शेयरों में 10.13 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर 4.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। गेल इंडिया और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में क्रमश: 4.43 और 3.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 2.77 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आयशर मोटर्स और सिपला के शेयरों में क्रमश: 1.25 और 1.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस 1.06 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.86 और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 0.53 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

ट्रेंडिंग वीडियो