
Stock market closed day before Diwali, Sensex closed with slight gain
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में जबरदस्त उठापठक देखने को मिली। उसके बाद बाजार बंद होने के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 12700 अंकों को पार करने में कामयाब रहा। आयशर मोटर्स में आज 7 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिली। वहीं कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और टेक सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली।
शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद
आज शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 85.81 अंकों की बढ़त के साथ 43443 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 29.15 अंकों की बढ़त के साथ 12,719.95 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 172.82 और बीएसई मिड-कैप 135.63 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 170.50 अंकों कह तेजी के साथ बंद हुआ है।
इन सेक्टर्स में देखने को मिली तेजी
आज बैंकिंग सेक्टर में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 284.76 और बैंक निफ्टी 186.90 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई हेल्थकेयर 255.11, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 146.49, बीएसई मेटल 179.52, तेल और गैस 80.79, बीएसई ऑटो 78.54, बीएसई पीएसयू 29.85 और बीएसई आईटी 20.96 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि कैपिटल गुड्स 53.13 अंक, बीएसई एफएमसीजी 25.44 और बीएसई टेक 3.55 में मामूली गिरावट देखने को मिली है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आयशर मोटर्स 7.11 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 3.50 फीसदी, कोल इंडिया 2.99 फीसदी, टाटा स्टील 2.83 फीसदी और डिविस लेबोरेटरीज 1.98 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि टाटा मोटर्स 3.37 फीसदी, एलएंडटी 1.95 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 1.16 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.07 फीसदी और यूपीएल के शेयरों में 0.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
Updated on:
13 Nov 2020 04:16 pm
Published on:
13 Nov 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
