scriptरिलायंस के नतीजों से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, 5 महीने बाद आया निफ्टी का शानदार सप्ताह | Stock market closed with gain before Ril result, Nifty cross 11660 Pts | Patrika News

रिलायंस के नतीजों से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, 5 महीने बाद आया निफ्टी का शानदार सप्ताह

Published: Oct 18, 2019 04:06:19 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 246.32 अंकों की तेजी के साथ 39298.38 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 50 75.50 अंकों की बढ़त के साथ 11661.85 अंकों पर हुआ है।

Share Market

Sensex starts with gains, Nifty 50 once again 12 thousand

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। खास बात यह है कि कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी 50 के लिए समाप्त हुआ हफ्ता पांच महीनों के बाद सबसे शानदार भी साबित हुआ है। शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों ने लगातार दूसरे दिन लंबी छलांग लगाई है। वहीं ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार 453 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- रियल एस्टेट सेक्टर पर मंदी की मार, पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी घटी मकानों की बिक्री

शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
आज शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 246.32 अंकों की तेजी के साथ 39298.38 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 75.50 अंकों की बढ़त के साथ 11661.85 अंकों पर हुआ है। छोटी और मझौली कंपनियों का आज शेयर बाजार को अच्छा सपोर्ट किया है। बीएसई मिडकैप 247.05 और बीएसई स्मॉलकैप 214.82 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- जियो को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान, कहा अब हिंदी में भी होंगी सभी सेवाएं

सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त
बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने तिहरे शतक के साथ अपनी पारी समाप्त की। दोनों क्रमश: 371.25 और 360.66 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं ऑटो सेक्टर दोहरे शतक से चूका और 175.42 अंकों पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज क्रमश: 132.05 और 130.25 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ। मेटल 163.48, पीएसयू 148.27, तेल और गैस 159.10, हेल्थकेयर 127.70 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी शतक के नजदीक आकर चूक गया और 99.79 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ। एफएमसीजी 73.88 और टेक 29.89 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- 27 साल के निचले स्तर पर पहुंची चीन की जीडीपी, ग्रोथ रेट घटकर हुई 6 फीसदी

यस बैंक के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बढ़त
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन 8.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कोल इंडिया 3.16 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.99 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.96 फीसदी और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.60 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 5.46 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं ऑटो कंपनियों में टाटा मोटर्स 1.58 फीसदी, बजाज ऑटो 0.87 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 0.85 फीसदी की गिरावट आई है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 0.72 फीसदी पर बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो