scriptशेयर बाजार Update: बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की चाल सुस्त | Share market news 20 July 2018 BSE and NSE open with growth | Patrika News
कारोबार

शेयर बाजार Update: बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की चाल सुस्त

शेयर बाजार समाचार 20 जुलाई 2018: शेयर बाजार की शुरुआती चाल सुस्त रही। इस कारण मिडकैप और स्मॉलकैप पर भी दबाव रहा।

नई दिल्लीJul 20, 2018 / 10:59 am

Manoj Kumar

Sensex

बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की चाल सुस्त

नई दिल्ली। भारत के शेयर बाजार शुक्रवार यानी 20 जुलाई 2018 को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 143.61 अंकों की मजबूती के साथ 36,494.84 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 38.15 अंकों की बढ़त के साथ 10,995.25 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 25.8 अंकों की मजबूती के साथ 36,377.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,963.50 पर खुला।
दबाव में दिखे मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर

शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में दबाव देखा गया। इस कारण बीएसई और एनएसई में गिरावट रही। इन दोनों वर्गों के शेयरों में दबाव के कारण बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट रही। जबकि स्मॉलकैप में 01.5 फीसदी की गिरावट दिखी। निफ्टी के मिडकैप में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
ये रहा गुरुवार का हाल

गुरुवार 19 जुलाई 2018 को देश के शेयर बाजारों में गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 22.21 अंकों की गिरावट के साथ 36,351.23 पर और निफ्टी 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,957.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 135.64 अंकों की तेजी के साथ 36,509.08 पर खुला और 22.21 अंकों या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 36,351.23 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,515.58 के ऊपरी और 36,279.33 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.05 अंकों की तेजी के साथ 10,999.50 पर खुला और 23.35 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 10,957.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,006.50 के ऊपरी और 10,935.45 के निचले स्तर को छुआ।

Home / Business / शेयर बाजार Update: बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी की चाल सुस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो