12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

35 हजारी बनने के बाद टूटा सेंसेक्स, 256 अंकों की बढ़त

विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों और बैंकिंग,पूंजीगत वस्तुओं तथा पीएसयू समूहों के सूचकांक में रही तेजी से भारतीय बाजार भी बढ़कर बंद हुए।

2 min read
Google source verification
Sensex

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों के तेजी में रहने की खबरों और बैंकिंग,पूंजीगत वस्तुओं तथा पीएसयू समूहों के सूचकांक में रही तेजी से बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 256.10 अंक की बढ़त में 34,747.04 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 74.50 अंक की तेजी में 10,651.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुरूआत मजबूत रही। विदेशी बाजारों में रही बढ़त से सेंसेक्स 34,747.04 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,000 के आंकड़े के पार 35,065.37 अंक के दिवस के उच्च्तम स्तर तक पहुंचा। यह 34,744.73 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गुरुवार की तुलना में 0.74 फीसदी की तेजी में 34,969.70 अंक के बंद हुआ। सेंसेक्स की 19 कंपनियां तेजी में रहीं।

निफ्टी भी 10,692 पर हुआ बंद

निफ्टी की शुरुआत भी तेजी में हुई और यह 10,651.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,719.80 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,647.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.70 फीसदी की बढ़त में 10,692.30 अंक पर बंद हुआ। छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 132.10 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी में 16,917.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 फीसदी यानी 75.55 अंक की तेजी में 18,239.96 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,771 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 138 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,407 कंपनियों में तेजी और 1,226 में गिरावट रही।

बीएसई के 20 समूहों में तीन समूहों के सूचकांक में गिरावट

विदेशी बाजारों में तेजी का रुख रहा। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57 और जर्मनी के डैक्स में 0.62 फीसदी की तेजी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.66, हांगकांग का हैंगशैंग 0.91, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.23 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 प्रतिशत की तेजी में रहा। बीएसई के 20 समूहों में तीन समूहों के सूचकांक में गिरावट रही। आईटी में 1.06, सीडी में 0.25 और टेक में 0.74 फीसदी की गिरावट रही। बैंकिंग सूमह में 2.00, पीएसयू में 1.25, बेसिक मैटेरियल्स में 0.69,सीडीजीएस में 0.27, ऊर्जा में 1.32, एफएमसीजी में 0.24, वित्त में 1.16, स्वास्थ्य में 0.75, इंडस्ट्रियल्स में 0.87, दूरसंचार में 0.39, यूटिलिटीज में 0.31, ऑटो में 0.24, सीजी में 1.40, तेल एवं गैस में 1.05,धातु में 0.61, बिजली में 0.20 और रिएल्टी में 0.37 फीसदी की तेजी रही।

इन कंपनियों में रही तेजी

सेंसेक्स की 30 कंपनियों तेजी में रहने वाली 20 कंपनियों में एक्सिस बैंक में 8.97, भारतीय स्टेट बैंक में 3.99,आईसीआईसीआई बैंक में 3.34, सन फार्मा में 2.28, एलएंडटी में 2.21, एशियन पेंट्स में 2.12, रिलायंस में 1.99, टाटा मोटर्स में 1.97, टाटा स्टील में 1.83 बजाज ऑटो में 1.76, अदानी पोटर्स में 1.26, इंफोसिस में 0.81, डॉ रेड्डीज में 0.81, पावर ग्रिड में 0.43, कोटक बैंक में 0.41, आईटीसी में 0.34, इंडसइंड बैंक में 0.34, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.21, एचडीएफसी में 0.10 और भारती एयरटेल में 0.02 फीसदी की तेजी रही। टीसीएस में सर्वाधिक 2.42, विप्रो में 2.17, मारुति में 1.90, कोल इंडिया में 1.64, हीरो मोटोकॉप्र्स में 1.12, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.12, यस बैंक में 1.02, एनटीपीसी में 0.81 एचडीएफसी बैंक में 0.39 और ओएनजीसी में 0.2 फीसदी की गिरावट रही।