
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 39750 अंकों के पार, निफ्टी 11950 अंकों के करीब
नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 39750 अंकों के पार चला गया है। वहीं निफ्टी 50 भी 11950 अंकों के करीब पहुंच गया है। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में गठन तक इस तरह की तेजी देखने को मिल सकती है। मुमकिन है कि सेंसेक्स 40 हजार के अंकों को छू ले। वहीं निफ्टी 12 हजार के अंकों को पार कर जाए। वहीं शुरूआती कारोबार में यस बैंक और अदानी पोर्ट के शेयरों में क्रमश: 3.75 और 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि आज प्री ओपन मार्केट 100 अंकों की तेजी के साथ खुला था।
शेयर बाजार में तेजी
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.74 अंकों की तेजी के साथ 39764.03 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 18.95 अंकों की बढ़त के साथ 11943.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप की बात करें तो दोनों हरे निशान पर कारोबार करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों में क्रमश: 15.36 और 56.61 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
आईटी और मेटल सेक्टर में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी और मेटल में तेजी देखने को मिल रही है। दोनों में क्रमश: 146.67 और 115.38 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं तेल एवं गैस 52.44, टेक 50.61 और ऑटो सेक्टर में 17.22 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। इसके विपरीत बैंक निफ्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 155 और कैपिटल गुड्स 156.48 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज भी 95.49 अंकों की गिरावट देखने में आ रही है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो यस बैंक के शेयरों में 3.20 फीसदी, वेद लिमिटेड 2.07 फीसदी, अडानी पोर्ट 1.90, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया के शेयरों में 1.72 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में इंफ्राटेल 2.61, ग्रासिम 2.17 फीसदी, एचडीएफसी 2.06, एलटी 1.66 और एसबीआई नेटवर्क के शेयरों में 1.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
28 May 2019 10:03 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
