
Sensex made a record in stock market, Nifty crossed 50 12124 points
नई दिल्ली।यूएस ईरान टेंशन ( us Iran tension ) के बीच आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अमरीकी बाजार भी सोमवार को तेजी के बाद बंद हुए हैं। रुपया डॉलर के मुकाबले 17 पैसे की बड़ी बढ़त के साथ खुला है। जिसकी वजह से शेयर बाजार ( share market ) में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 451.74 अंकों की बढ़त के साथ 41128.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 135.10 अंकों की बढ़त के साथ 12128.15 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 53.38, बीएसई मिड-कैप 71.81 और सीएनएक्स मिडकैप 111.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
हरे निशान पर सेक्टोरल इंडेक्स
आज सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और निफ्टी दोनों 344.44 और 360.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऑटो सेक्टर 148.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 163.44, कैपिटल गुड्स 95.23, एफएमसीजी 60.20, हेल्थकेयर 37.60, आईटी 18.92, मेटल 62.19, तेल और गैस 84.20, पीएसयू 42.12 और टेक 19.09 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो जी लिमिटेड के शेयरों में 2.58 फीसदी, वेदांता लिमिटेड के शेयरों में 2.56 फीसदी, यस बैंक 2.33 फीसदी, टाटा स्टील 2.26 फीसदी और इंडसइंक बैंक 2.22 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो के शेयरों में 0.65 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.60 फीसदी, एचसीएल टेक 0.40 फीसदी, टीसीएस के शेयरों में 0.35 फीसदी और इंफोसिस के शेयरों 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
आधे घंटे में करीब दो लाख करोड़ रुपए की रिकवरी
शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से बांबे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपए तक नीचे आ आ गया था। आज सुबह आधे घंटे के कारोबार में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 1,53,90,313 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि आधे घंटे के कारोबार में बीएसई का कारोबार में बीएसई का मार्केट कैप 1,55,85,921 करोड़ रुपए पहुंच गया है। दोनों के बीच का अंतर 1,95,608 करोड़ रुपए बन रहा है। यहीं निवेशकों की रिकवरी है।
Updated on:
07 Jan 2020 05:27 pm
Published on:
07 Jan 2020 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
