
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में सेंसेक्स आैर निफ्टी ने बनार्इ बढ़त
नई दिल्ली। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त साथ खुले। जहां सेंसेक्स में 72 अंकों की मजबूती दिखार्इ दी, वहीं दूसरी आेर निफ्टी 34 अंकों की मजबूती के साथ आेपन हुआ। सेंसेक्स 35516 और निफ्टी 10801 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान रियल्टी, IT, फार्मा और पीएसयू बैंकों में तेजी देखार्इ दे रही हैं। प्राइवेट बैंकिंग इंडेक्स में गिरावट है। आज के कारोबार में बीएसई पर वकरांगी, अवंति फीड्स, रेन इंडस्ट्रीज और जीपीपीएल में 4.90 फीसदी तक तेजी दिखी। वहीं, निफ्टी पर सिप्ला, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, बजाज फाइनेंस और एचसीएल के शेयरों में तेजी दिख रही है।
मिडकैप आैर स्माॅलकैप
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है। आपको बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 35,443 के स्तर पर और निफ्टी 0.01 फीसदी टूटकर सपाट 10,768 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
रुपए में आर्इ मजबूती
सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूती के साथ खुला। कारोबार के शुरू में यह 67.46 प्रति डॉलर के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन शुक्रवार को रुपया 38 पैसे कमजोर होकर 67.50 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था। यह रुपए का एक हफ्ते का निचला स्तर था।
बढ़ी थी डाॅलर की डिमांड
जानकारी के अनुसार ऑयल इंपोर्टर्स और कुछ फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स की तरफ से सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की डिमांड में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। आरबीआई के दखल के आशंकाओं के चलते दिन भर के कारोबार के दौरान शुक्रवार को रुपए ने प्रति डॉलर 67.79 का निचला स्तर टच किया। आखिर में रुपया 38 पैसे टूटकर 67.50 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले पूरे हफ्ते की बात करें तो रुपया दो सप्ताह की मजबूती के बाद 44 पैसे कमजोर रहा।
Published on:
11 Jun 2018 09:55 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
