1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार 13वें दिन कम हुए तेल के दाम, पेट्रोल पर 20 तो डीजल पर 15 पैसे की कटौती

देश की राजधानी दिल्ली से करें तो पेट्रोल की कीमत 76.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। 10 जून के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की कटौती गर्इ।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 11, 2018

Petrol

लगातार 13वें दिन कम हुए तेल के दाम, पेट्रोल पर 20 तो डीजल पर 15 पैसे की कटौती

नर्इ दिल्ली। देश में आज यानी 11 जून को पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 13वें दिन पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में कटौती की है। लेकिन यह कटौती 9 आैर 10 जून के मुकाबले कम हुर्इ है। जहां 10 जून को पेट्रोल पर कटौती 24 पैसा आैर डीजल पर 18 पैसा हुर्इ थी। वहीं सोमवार को घटकर आैर भी ज्यादा कम हो गर्इ है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या आने वाले दिनों में पेट्रोल कंपनियां इस कटौती को आैर भी कम कर सकती हैं। आइए पहले आपको बताते हैं कि आज देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम इस कटौती के बाद कहां पर पहुंच गए हैं?

24 पैसे कम हुए पेट्रोल के दाम
अगर शुरूआत देश की राजधानी दिल्ली से करें तो पेट्रोल की कीमत 76.58 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। 10 जून के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की कटौती गर्इ। जबकि कोलकाता में 79.25 रुपए प्रति लीटर आैर मुंबर्इ में 84.41 रुपए प्रति लीटर हो गए। जहां कोलकाता में 19 पैसे की कटौती हुर्इ वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल पर 20 पैसे कम किए गए। चेन्नर्इ में 79.48 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं। यहां सबसे ज्यादा 21 पैसे दाम कम हुए हैं।

क्या हैं आज के पेट्रोल-डीजल के दाम








































शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)कितने कम हुए (पैसे प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)कितने कम हुए (पैसे प्रति लीटर)
दिल्ली76.582067.9515
कोलकाता79.251970.5015
मुंबर्इ84.412072.3516
चन्नर्इ79.482171.7316


डीजल के दाम में हुर्इ 15 पैसे की कटौती
वहीं डीजल की कीमतों में भी पिछले दो दिनों के मुकाबले कम कटौती हुर्इ है। दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल की कीमतों में मात्र 15 पैसे की कटौती हुर्इ है। आर्इआेसीएल द्वारा जारी कीमतों के अनुसार आज दिल्ली में डीजल के दाम 67.95 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 70.50 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए। मुंबर्इ में 72.35 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं। चेन्नर्इ में डीजल के कीमत 71.89 रुपए प्रति लीटर हो गए। दोनों ही शहरों में डीजल के दाम में 16 पैसे की कटौती हुर्इ है।

13 दिनों में कितने कम हुए दाम
13 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में करीब 2 रुपए के आसपास फर्क देखने को मिल रहा है। वहीं डीजल में फर्क डेढ़ रुपए के आसपास पहुंच गया है। दिल्ली में पिछले 13 दिनों में पेट्रोल पर 1.84 रुपए प्रति लीटर आैर डीजल पर 1.35 प्रति लीटर कीमत कम हो चुकी हैं। जबकि मुंबर्इ में 1.82 रुपए आैर डीजल पर 1.43 प्रति लीटर कीमत कम हों गर्इ हैं। वहीं कोलकाता में पेट्रोल पर 1.80 आैर डीजल पर 1.35 रुपए प्रति लीटर कीमत कम हुर्इ हैं, वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल पर 1.80 आैर डीजल पर 1.44 प्रति लीटर दाम कम हुए हैं।

पिछले 12 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आया फर्क






























शहरपेट्रोल (रुपए प्रति लीटर)डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली1.841.35
कोलकाता1.801.35
मुंबर्इ1.821.43
चेन्नर्इ1.801.44