2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

650 रुपए कूलर आैर 1800 रुपए में एेसी, यह आॅफर आपको कहीं आैर नहीं मिलेगा

कंपनी ने फ्लि‍पकार्ट कूलि‍ंग डेज सेल की शुरुआत की है, इस सेल में आपको इन तीन चीजों पर बंपर छूूट मिल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 10, 2018

AC

650 रुपए कूलर आैर 1800 रुपए में एेसी, यह आॅफर आपको कहीं आैर नहीं मिलेगा

नर्इ दिल्ली। गर्मी के मौसम में एेसी, फ्रिज आैर कूलर एेसी चीजें हैं जिनके बिना आप बिल्कुल भी नहीं रह सकते हैं। अगर आप इन्हें खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फ्लि‍पकार्ट आपके लि‍ए शानदार ऑफर लेकर आया है। कंपनी ने फ्लि‍पकार्ट कूलि‍ंग डेज सेल की शुरुआत की है। इस सेल में आपको इन तीन चीजों पर बंपर छूूट मिल रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस सीजन फ्लिपकार्ट आपको किस तरह की छूट दे रहा है?

मात्र 649 रुपए का कूलर
फ्लिपकार्ट आपको सिंफनी का शानदार कूलर मात्र 649 रुपए में दे रहा है। जरा रुकिये। वास्तव में Symphony Touch 20 Room Air cooler की असल कीमत 7,499 रुपए की है। जिस पर आपको 200 रुपए की छूट मिल रही है। अगर आप इसकी र्इएमआर्इ कराते हैं तो एक साल में हर महीने 649 रुपए अदा कर कीमत चुका सकते हैं।

1800 रुपए में एेसी
अगर बात एेसी की करें तो फ्लिपकार्ट आपको एयर कंडिशनर भी मुहैया करा रहा है। जिसके लिए आपको 1,794 रुपए चुकाने होंगे। वो भी दो साल के लिए हर महीने। वैसे Hitachi 1.5 Ton 4 Star BEE Rating 2018 Inverter AC की मूल कीमत 51,270 रुपए है। जिस पर 27 फीसदी छूट के साथ आपको एसी 36,990 रुपए में मिल रहा है।

एेसी में महीने की भी र्इएमआर्इ
अगर आप 9 महीने की र्इएमआर्इ में एयर कंडिशनर की कीमत चुकाना चाहते हैं तो वो भी आॅप्शन मौजूद हैं। इसमें आपको हर महीने 3,336 रुपए चुकाने होंगे। वैसे Voltas 1.2 Ton 5 Star BEE Rating 2018 Inverter AC की मूल कीमत 54,990 रुपए है। लेकिन 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ आपको यह 32,990 रुपए में मिल रहा है।

रेफ्रीजेरेटर पर भी आॅफर
अगर आप रेफ्रीजेरेटर लेने का मूड बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपको बेहतरीन आॅफर दे रहा है। यह आॅफर Samsung 192 L Direct Cool Single Door 2 Star Refrigerator पर मौजूद है। इसकी मूल कीमत 17,780 रुपए है। जो 17 फीसदी डिस्काउंट के साथ 14,690 रुपए में मिल रहा है। अगर आप र्इएमआर्इ आॅप्शन पहुंचाते हैं तो आपको हर महीने 1 साल तक 1,225 रुपए देने होंगे।