scriptट्रंप की स्पीच ने बिगाड़ा बाजार का मूड, निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान | Trump speech spoiled market mood, investors lost Rs 3 lac crores | Patrika News

ट्रंप की स्पीच ने बिगाड़ा बाजार का मूड, निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

locationनई दिल्लीPublished: Feb 24, 2020 04:55:05 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40363.23 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 में 251.45 अंकों की गिरावट, 11829.40 अंकों पर हुआ बंद
इस साल एक फरवरी के बाद देखने को बाजार में मिली सबसे बड़ी गिरावट
शेयर बाजार के निवेशकों को हुआ 3,16,958 करोड़ रुपए नुकसान
निवेशकों को ट्रंप की स्पीच से भी जीएसपी को लेकर सकारात्मक रुख की उम्मीद

trump_visit.jpg

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में अपने भाषण के दौरान जीएसपी को लेकर बयान ना देने और चीन के बाद साउथ कोरिया में कोरोना वायरस के नए मामले आने की वजह से शेयर बाजार में फरवरी महीने में साल की दूसरी सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 251 अंकों की गिरावट देखने को मिली। ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल सेक्टर आज बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली देखने को मिली। छोटी और मझौली कंपनियों का इंडेक्स भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- ट्रंप के आने के बाद, 12 साल पुराने न्यूक्लियर प्रोजेक्ट पर बन सकती है बात

शेयर बाजार में साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट
बजट 2020 के दिन साल की सबसे बड़ी 900 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी हालातों में सुधार देखने को मिलेगा, लेकिन तीन हफ्ते के बाद फिर वही स्थिति देखने को मिली। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 806.89 अंकों की गिरावट के साथ 40363.23 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 251.45 अंकों की गिरावट के साथ 11829.40 अंकों पर बंद हुआ है। यह साल की दूसरी सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है। विदेशी निवेशकों की ओर से जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। सीएनएक्स मिडकैप 345.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई बीएसई स्मॉल कैप 233.37 और बीएसई मिड-कैप 250.33 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- क्या बाजार को नहीं भाया ट्रंप का भाषण, 500 अंकों तक डूबा शेयर बाजार

सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा 643.21 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई ऑटो 589.01 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक एक्सचेंज 561.34 और बीएसई मेटल 550.55 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी 487.70 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई हेल्थकेयर 329.37, तेल और गैस 316.39, कैपिटल गुड्स 280.11, बीएसई एफएमसीजी 187.37, बीएसई आईटी 169.97, बीएसई पीएसयू 140.68 और बीएसई टेक 119.38 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम फिर स्थिर, जानिए अपने शहर के दाम

स्टील शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
आज शेयर बाजार के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। कंपनी को 8.11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं वेदांता के शेयरों में 6.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। टाटा स्टील के शेयर 6.34 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.74 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 4.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

निवेशकों को हुआ 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान
वहीं दूसरी ओर आज निवेशकों के लिहाज से दिन ज्यादा खास नहीं रहा। निवेशकों के नुकसान का सिलसिला जो शुरूआती घंटे से शुरू हुआ वो बाजार के बंद होने तक जारी रहा। वास्तव में निवेशकों का नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है। आज बाजार के बंद होने तक बीएसई का मार्केट 1,55,33,762.11 करोड़ पर बंद हुआ। वहीं 20 फरवरी को जब मार्केट बंद हुआ था, तब बीएसई का मार्केट कैप 1,58,50,719.62 करोड़ पर बंद हुआ अगर दोनों दिनों मार्केट कैप में अंतर देखें तो 3,16,958 करोड़ रुपए है। यहीं निवेशकों का नुकसान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो