26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन में जहरीली गैस से 2 लोगों की मौत, परिजनों का हंगामा

यूपी के वृंदावन में शनिवार को सीवर सफाई कर रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना केशव धाम पुलिस चौकी के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गेस्टहाउस के सीवर की सफाई के दौरान हुई।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Jun 22, 2025

वृंदावन में सीवर सफाई के दौरान दो लोगों की मौत के बाद हंगमा करते परिजन। (Photo: IANS)

वृंदावन में जहरीली गैस से दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों श्रमिक सीवर चैंबर में जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और ठेकेदार पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। घटना के बाद से ठेकेदार फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

गेस्टहाउस के सीवर चैंबर में उतरे थे दोनों

जानकारी के अनुसार, छोटेलाल (35) पुत्र रोशन लाल, निवासी सहपउ और नरेंद्र (45) पुत्र रामपाल, निवासी खुशीपुरा राल मथुरा, गेस्टहाउस के सीवर की सफाई करने के लिए चैंबर में उतरे थे।

जहरीली गैस के कारण हुए बेहोश

बताया जा रहा है कि सीवर में बनी जहरीली गैस के कारण दोनों अचानक बेहोश हो गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें चैंबर से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सीवर सफाई जैसे खतरनाक कार्य के लिए श्रमिकों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण और उचित प्रशिक्षण के भेजा, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया शांत

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक और सीओ सदर संदीप सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

यह भी पढ़ें:बागपत ट्रेन मर्डर केस: सीट विवाद में युवक की हत्या, ट्रेन में चलते रहे लात-घूंसे, वीडियो बनाते रहे लोग

अधिकारी ने बताया कि सीवर सफाई का कार्य करवाने वाले ठेकेदार की जांच की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करने की तैयारी में है।