18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर में दम घुटने से श्रद्धालु की मौत, घबराहट हुई, जमीन पर गिरा और उठा नहीं

Banke Bihari Mandir Vrindavan: बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की भीड़ के दबाव में दम घुटने से मृत्यु हो गई। वह ‌हरियाणा के रहने वाला था।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

Aug 18, 2024

Banke Bihari Temple, Crowd in Banke Bihari Temple, Elderly man dies due to suffocation, UP Latest News, Mathura News, Devotee faints in Banke Bihari Temple

Banke Bihari Mandir Vrindavan: बांके बिहारी मंदिर में रविवार को दर्शन करने आए 68 साल के मानचंद की मौत हो गई। वह कुरुक्षेत्र के शाहबाद के रहने वाले थे। उनके दोस्तों ने बताया कि मंदिर में भारी भीड़ होने की वजह से मानचंद को घबराहट और बेचैनी हुई। अचानक से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गए। साथियों ने उन्हें मंदिर से जैसे-तैसे बाहर निकाला और चबूतरे पर लिटा दिया। सुरक्षाकर्मियों ने मानचंद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद साथ वाले लोग शव लेकर हरियाणा रवाना हो गए।

अपने दोस्तों के साथ मथुरा आए थे मानचंद

मानचंद रविवार को अपने दोस्तों के साथ मथुरा पहुंचे। उन्होंने मथुरा के कई मंदिरों का दर्शन किया। करीब 10 बजे के वह बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। गेट नंबर 1 से एंट्री की। दर्शन करने के बाद जैसे ही वह गेट नंबर 1 से बाहर निकले। उन्हें बेचैनी और घबराहट होने लगी। अचानक से वह जमीन पर बेहोश होकर गिर गए और पूरा शरीर पसीने से भीग गया। साथियों ने मानचंद को चबूतरे पर लिटा दिया। उनकी हालत देखकर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने मामले की जानकारी मेडिकल टीम को दी।

यह भी पढ़ें:महिलाओं और बुजुर्गों के लिए रामलला के दर्शन होगी आसान

मेडिकल ने टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने उनका चेकअप किया तो ब्लड प्रेशर हाई मिला। टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद मंदिर की एंबुलेंस से मानचंद को जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।