22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गलत बयानी के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने मांगी माफी, भगवान शिव पर की थी टिप्पणी

अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। वृंदावन में कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भगवान शिव पर टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Aniruddhacharya Maharaj

अनिरुद्धाचार्य पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने भगवान शिव को लेकर टिप्पणी की थी कि भगवान शिव, कृष्ण के साले हैं क्योंकि कृष्ण की शादी उज्जैन में हुई थी। अब इस बयान को लेकर उन्हें माफी मांगनी पड़ी है।

भगवान शिव को बता दिया श्री कृष्ण का साला

अनिरुद्धाचार्य पर आरोप लगाया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अनिरुद्धाचार्य महाराज ने व्यास पीठ से कहा था कि भगवान शिव, कृष्ण के साले हैं। उन्होंने तर्क दिया था कि कृष्ण की शादी उज्जैन में हुई थी। उनके इस बयान के बाद संत समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।

यह टिप्पणी कब और कहां की गई है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने व्यास पीठ से ऐसा बयान दिया था। आक्रोशित संत समाज ने जिलाधिकारी को लिखित में शिकायत की।

यह भी पढ़ें: ‘उसी वक्त मारना चाहिए था थप्पड़’, बृजभूषण शरण सिंह ने किसे बताया कांग्रेस का षड्यंत्र?

अनिरुद्ध आचार्य ने दी सफाई

अनिरुद्धाचार्य महाराज अब वीडियो जारी कर इस बारे में बताया कि ये बात उनके सामने आई कि उन्होंने भगवान शिव को कृष्ण का साला बता दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की कोई भी टिप्पणी उन्होंने नहीं की है लेकिन अगर किसी भी व्यक्ति विशेष का, संत समाज का या अन्य भक्त का दिल उनकी बातों से दुखा हो तो वो उनसे माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज के लोग बहुत बड़े संत हैं और अपना बालक समझ कर उन्हें माफ कर दें।