19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mathura: 481 साल के हुए बांके बिहारी, 5 क्विंटल पंचामृत से किया अभिषेक

Mathura: बांके बिहारी के 481वें प्राकट्य उत्सव के अवसर पर निधिवन में पंचामृत से अभिषेक किया गया। साथ ही, शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Banke Bihari Temple

Banke Bihari Temple

Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में बांके बिहारी के 481वें प्राकट्य उत्सव की धूम है। इस अवसर पर पहली बार बांके बिहारी को 108 किलो के मक्खन का भोग लगाया जाएगा। साथ ही, निधिवन में 5 क्विंटल पंचामृत से अभिषेक किया गया। बांके बिहारी के मंदिर को इस अवसर पर गुब्बारों से सजाया गया है।

3.5 किमी की निकाली गई शोभायात्रा

महाभिषेक के बाद निधिवन से ठाकुर बांकेबिहारी तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या भक्त शामिल हुए। करीब 3.5 किलोमीटर की यात्रा में श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गाए और मंदिर तक पहुंचे। दोपहर 2 बजे बांके बिहारी मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे। वहीं, शाम के समय में निधिवन और बांके बिहारी मंदिर में आतिशबाजी की जाएगी।

यह भी पढ़ें: किसानों की ये 12 मांग, किया दिल्ली कूच का ऐलान, अलर्ट मोड पर UP पुलिस

क्यों मनाया जाता है प्राकट्य उत्सव?

481 साल पहले वृंदावन की पवित्र भूमि पर रसिक साधना के महान संत स्वामी हरिदास जी ने अपनी अद्भुत संगीत साधना के माध्यम से भगवान श्री बांके बिहारी जी को प्रकट किया। यह दिव्य घटना बिहार पंचमी के दिन हुई थी। तब से, हर वर्ष बिहार पंचमी पर बड़े धूमधाम से बांके बिहारी जी का उत्सव मनाया जाता है।