28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत बंद: महावन, कोसी पर थी नजर, राया में दिखा असर

कथित माबलिंचिंग के मामले में आगरा में प्रदर्शन के बाद मथुरा में बढ़ा दी गई थी सुरक्षा -महावन में खुद एसएसपी ने लिया था जायजा, लोगों से की थी बात -राया में एक वीडियो के समाने आने के बाद सक्रिया हुआ पुलिस प्रशासन -सभ्रांत लोगों के साथ थाना राया में बैठक के बाद भी जुमे की नमाज को लेकर बरती गई सतर्कता

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jul 05, 2019

shalabh mathur

भारत बंद: महावन, कोसी पर थी नजर, राया में दिखा असर

मथुरा। कथित माबलिंचिंग के एक मामले में आगरा में हुए प्रदर्शन के बाद मथुरा में भी सतर्कता बढ़ा दी गई। किसी भी हरकत के लिए पुलिस प्रशासन की नजर महावन और कोसीकला पर थी। कोसीकला में इससे पहले भी इस तरह के झगड़े होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत बंद का मंसूबा फेल, इंटरनेट सेवा रही बंद, पुलिस प्रशासन ने बरती चौकसी

महावन में खुद एसएसपी शलभ माथुर ने जायजा लिया था और लोगों से बातचीत की थी। राया का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकता में आया। थाना राया में पीस कमेटी बैठक बुलाई गयी। कस्बे के सभ्रांत लोगों से बातचीत की गई और किसी भी कीमत पर महौल खराब नहीं होने देने की ताकीद पुलिस ने कर दी थी। बैठक में मौजूद लोगों से भी पुलिस अधिकारियों ने सहयोग मांगा और किसी भी अवांछनीय हरकत की तुरंत सूचना देने को कहा। इसके बाद भी पुलिस ने लगातार सतर्कता बनाये रखी। कस्बे में फ्लैगमार्च निकाला गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज पर किसी तरह की कोई हरकत न हो इसे लेकर भी दिनभर सतर्कता बरती गई और ऐसे तत्वों पर नजर रखी गई जो माहौल बिगाड़ सकते थे। राया के आलावा जनपद भर में पुलिस प्रशासन जुमे की नजाम को लेकर सतर्क रहा। पिछले तीन तीन दिन से पुलिस बल लगातार सतर्कता बरत रहा है।

यह भी पढ़ें- दूसरे समुदाय के युवक ने पढ़ी गीता-रामायण तो कट्टरपंथियों ने पीटा, तोड़ दिया हारमोनियम, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत, जानिए पूरा मामला

एसपी देहात ने की महावन में ली पीस कमेटी की बैठक
एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला ने पीस कमेटी की बैठक ली। महावन थाने पर आयोजित इस बैठक में महावन क्षेत्र के नागरिकों के साथ-साथ अन्य गावों के ग्रामीण भी शामिल रहे। इस मीटिंग का आयोजन क्षेत्र में शांति एवम कानून व्यवस्था को विविध रूप से बनाए रखने के लिए किया गया। कस्बे के नागरिकों ने एसपी देहात को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया। एसपी देहात ने समस्याओं के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। मीटिंग पूर्ण करने के बाद एसपी देहात ने महावन कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस संदर्भ में एसपी देहात आदित्य कुमार शुक्ला जी ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीणों ने कुछ समस्याएं सामने रखी है जो कि राजस्व विभाग से है क्षेत्रवासियों की जो भी समस्या है और जिस विभाग से है वह जल्द से जल्द दूर कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- ताजुशरिया के पहले उर्स का विरोध शुरू, हिंदूवादी संगठनों ने बताई नई परम्परा

वर्जन
एहतियातन सतर्कता बरती जा रही है, विगत कुछ दिनों से इस तरह की गतिविधियां देखने में आईं थी। चारों तरफ शांति व्यवस्था कायम रही। आगे भी कहीं किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
जगवीर सिंह चौहान, सीओ महावन