scriptकेंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान..बोले भारत में रहकर जो जयजयकार न कर सके, उसे यहां रहने का हक नहीं… | big statement of central minister pratap chandra sarangi | Patrika News
मथुरा

केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान..बोले भारत में रहकर जो जयजयकार न कर सके, उसे यहां रहने का हक नहीं…

केंद्रीय मंत्री मंगलवार को वृंदावन के गोपीनाथ गौड़ीय आश्रम में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे थे।

मथुराOct 02, 2019 / 12:32 pm

suchita mishra

प्रताप चंद्र सारंगी

प्रताप चंद्र सारंगी

मथुरा। केंद्रीय राज्‍यमंत्री मत्‍स्‍य एवं पशुपालन, प्रताप चंद्र सारंगी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जो भारत में रहकर वंदे मातरम नहीं कह सकता वो यहां से जा सकता है। जिस देश में रहते हैं, यदि वहां की ही जयजयकार नहीं कर सकते तो ऐसे लोगों को देश में रहने का हक नहीं। बता दें कि केंद्रीय मंत्री मंगलवार को वृंदावन के गोपीनाथ गौड़ीय आश्रम में एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहां ठाकुर जी के दर्शन किए और बाद में मीडिया से बातचीत की।
यह भी पढ़ें

UP के इन जिलों में बनेगी क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, 2450 लाख रुपये मंजूर

धारा 370 हटाने को लेकर पीएम की सराहना की
धारा 370 हटाने के मुद्दे पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। पीएम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक कश्मीर के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा था। धारा 370 ने कश्मीर को देश से अलग-थलग कर दिया था। बंटवारे के समय जो लोग भी भारत आए वे सब तरक्की कर गए, लेकिन जो कश्मीर में बस गए थे वे आगे नहीं बढ़ पाए थे। अब वे भी मुख्यधारा से जुड़ जाएंगे तो उनका भला हो सकेगा।
यह भी पढ़ें

पति को बेहोश कर तांत्रिकों ने महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, जानिए पूरा मामला!

ओडिशा के मोदी के नाम से प्रचलित
देश के दूसरे इलाके में देश के बंटवारे के समय आये लोग तरक्की कर गए लेकिन कश्मीर के लोग अभी तक वहीं के वहीं रह गए। अब लोग देश की मुख्यधारा में जुड़ेंगे तो उनका भी भला होगा। मालूम हो कि सारंगी को ओडिशा का मोदी कहा जाता है। इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बालासोर संसदीय सीट से बीजद प्रत्याशी रबींद्र कुमार जेना को 12,956 मतों से हराया था। वे लंबे समय तक आरएसएस से जुड़े रहे हैं। वे दो बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो