गजब! गाय के गोबर से हर दिन 300 यूनिट बिजली बना रहे इंजीनियर
मथुराPublished: Oct 29, 2021 09:02:35 pm
यूपी में सैकड़ों बड़ी गौशालाएं हैं अगर वहां भी इस तरह गोबर का उपयोग करें तो भविष्य में लोगों के सामने बिजली महंगाई के साथ बिजली की किल्लतों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा।
मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा के बरसाना स्थित माताजी गौशाला में इस समय एक अनोखा उपयोग लोगों के लिए उदाहरण बनकर सामने आया है। माता जी गौशाला की 60 हजार गाय का गोबर एक साथ इकठ्ठा किया जाता है। गोबर गैस के उपयोग से बिजली बनाई जाती है। इसके लिए गौ भक्त चंद्रमोहन ने कई देशों की यात्रा की और फिर वहां से तकनीकी के जरिये 2015 से यहां एक गैस पावर प्लांट स्थापित किया।