scriptCow lover engineer making electricity from cow dung | गजब! गाय के गोबर से हर दिन 300 यूनिट बिजली बना रहे इंजीनियर | Patrika News

गजब! गाय के गोबर से हर दिन 300 यूनिट बिजली बना रहे इंजीनियर

locationमथुराPublished: Oct 29, 2021 09:02:35 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

यूपी में सैकड़ों बड़ी गौशालाएं हैं अगर वहां भी इस तरह गोबर का उपयोग करें तो भविष्य में लोगों के सामने बिजली महंगाई के साथ बिजली की किल्लतों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

gobar.jpg
मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा के बरसाना स्थित माताजी गौशाला में इस समय एक अनोखा उपयोग लोगों के लिए उदाहरण बनकर सामने आया है। माता जी गौशाला की 60 हजार गाय का गोबर एक साथ इकठ्ठा किया जाता है। गोबर गैस के उपयोग से बिजली बनाई जाती है। इसके लिए गौ भक्त चंद्रमोहन ने कई देशों की यात्रा की और फिर वहां से तकनीकी के जरिये 2015 से यहां एक गैस पावर प्लांट स्थापित किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.