मथुरा

गजब! गाय के गोबर से हर दिन 300 यूनिट बिजली बना रहे इंजीनियर

यूपी में सैकड़ों बड़ी गौशालाएं हैं अगर वहां भी इस तरह गोबर का उपयोग करें तो भविष्य में लोगों के सामने बिजली महंगाई के साथ बिजली की किल्लतों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Oct 29, 2021

मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा के बरसाना स्थित माताजी गौशाला में इस समय एक अनोखा उपयोग लोगों के लिए उदाहरण बनकर सामने आया है। माता जी गौशाला की 60 हजार गाय का गोबर एक साथ इकठ्ठा किया जाता है। गोबर गैस के उपयोग से बिजली बनाई जाती है। इसके लिए गौ भक्त चंद्रमोहन ने कई देशों की यात्रा की और फिर वहां से तकनीकी के जरिये 2015 से यहां एक गैस पावर प्लांट स्थापित किया।

प्रतिदिन निकलने वाले हजारों गाय के गोबर को पहले प्लांट के अंदर फीड किया जाता है और फिर उसके बाद उसके गैस को कपड़े के बड़े-बड़े बॉक्स में लाया जाता है। जनरेटर के माध्यम से यहां पर हर रोज इतनी बिजली बनाई जाती है कि किसी समय बिजली जाने पर 300 यूनिट तक या उससे अधिक की बिजली पूर्ति गोबर गैस प्लांट से की जा सके।

लगातार महंगी होती बिजली के साथ आय दिन होने वाली समस्यों से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। यूपी में सैकड़ों बड़ी गौशालाएं हैं। अगर वहां भी इस तरह गोबर का उपयोग करें तो भविष्य में लोगों के सामने बिजली महंगाई के साथ बिजली की किल्लतों को दो-चार नहीं होना पड़ेगा।

Published on:
29 Oct 2021 09:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर