29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट पहुंचा श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही मस्जिद ईदगाह में नमाज अदा करने पर रोक का मामला

अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र कहा गया है कि ईदगाह में केवल ईद की नमाज पढ़ी जानी चाहिए, लेकिन यहां पांचों वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है, इस पर रोक लगाई जाए।

2 min read
Google source verification
mathura.jpg

मथुरा. श्री कृष्ण विराजमान को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। कृष्ण भक्तों ने शाही ईदगाह मस्जिद के चल रहे भूमि विवाद के साथ-साथ मस्जिद में नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद दायर की गई है। कोर्ट ने वाद को सुनने के बाद सुरक्षित फैसला रख लिया है।

बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कोर्ट में पूर्व में सिविल जज सीनियर डिवीजन ज्योति सिंह की अदालत में एक वाद दायर किया है। इसमें श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही मस्जिद ईदगाह हटाकर पूरी जमीन ठाकुर केशवदेव महाराज को सौंपने की मांग की गई है। इस मामले पर पांच जनवरी को सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें : राम की भूमि में तो मंदिर बन गया, कृष्णा की भूमि में कुछ बड़ा होना चाहिए: संजीव बालियान

अदालत में दाखिल प्रार्थना पत्र कहा गया है कि ईदगाह में केवल ईद की नमाज पढ़ी जानी चाहिए, लेकिन यहां पांचों वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है। इस पर रोक लगाई जाए। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विवादित भूमि पर नमाज न अदा करने की मान्यता भी है। जान-बूझकर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने अदालत से शाही मस्जिद ईदगाह में नमाज अदा करने पर रोक लगाने और बाकी मस्जिदों के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने पर भी रोक लगाने की मांग की। अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। महेंद्र प्रताप ने पूर्व में डीएम को भी प्रार्थना पत्र देकर नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग की थी।

वहीं, स्थानीय नागरिक सुशील गोस्वामी ने बताया कि मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर नमाज के समय बहुत ही आवाज करते हैं। जिससे इन लाउडस्पीकरओं को भी नमाज बंद होने के साथ-साथ हटवाया जाए।

यह भी पढ़ें : ओमिक्रोन की दहशत, बुखार की मामूली शिकायत पर हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं मरीज