
समय से बिल न भरना उपभोक्ता के लिए बना परेशानी का सबब, मिला इतना बिल कि पैरों तले खिसकी जमीन
मथुरा। समय से बिल न भरना एक बिजली उपभोक्ता के लिए बड़ी परेशानी सबब बन गया है। बिजली विभाग ने एक साथ उपभोक्ता को 7 लाख 64 हजार रुपए का बिल थमा दिया है। यह बिल देख उपभोक्ता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में साथी अधिवक्ता की हत्या से कासगंज में उबाल
थाना हाईवे क्षेत्र के नरहोली निवासी शिव शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे छोटे भाई का यह कनेक्शन है। ढाई साल से बिल नहीं भरा है। बिजली विभाग द्वारा 15 दिन पहले कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ ले गए। ढाई साल का बिल बिजली विभाग के द्वारा 7 लाख 64 हजार 732 रुपए थमा दिया, जबकि कनेक्शन मात्र 1 किलोवाट का है। अब उपभोक्ता शिव शंकर बिल सही करनवाने के लिए दर दर भटक रहे हैं। शिव शंकर का कहना है कि मेरा बिल सही नहीं हुआ तो बिजलीघर में परिवार सहित आत्मदाह कर लूंगा।
यह भी पढ़ें- कान्हा की नगरी इस वजह से जूझती है जाम के झाम से
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एक्सईएन ग्रामीण सचिन शर्मा ने कहा कि उपभोक्ता ने इतनी बिजली उपयोग में ली है तो उसे बिल भरना पड़ेगा और अगर कोई गलती हुई है तो बिजली बिल में सुधार किया जाएगा।
Published on:
09 Jan 2020 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
