1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऑपरेशन लंगड़ा’ से पुलिस कस रही अपराधियों में नकेल! जानें, अबतक किन जिलों में हुए एनकाउंटर

UP Crime: उत्तर प्रदेश में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ का असर जारी है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है। जानिए, अब तक किन जिलों में एनकाउंटर किए गए हैं?

2 min read
Google source verification
UP Crime encounter

उत्तर प्रदेश में चल रहा पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा। फोटो सोर्स-Ai

UP Crime: उत्तर प्रदेश में 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। अपराधियों की घेराबंदी के लिए इस ऑपरेशन को चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अब तक सहारनपुर, मथुरा, फतेहपुर, गोंडा और प्रयागराज समेत अन्य जिलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है।

बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश में ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस उनकी टांगों में गोली मार रही है।

सहारनपुर में मुठभेड़

मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच सहारनपुर के थाना नागल इलाके में मुठभेड़ हुई। एक शातिर गौकश बदमाश फईम के पैर में पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान गोली लग गई। अपराधी को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घटना स्थल से एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और गौकशी में इस्तेमाल औजार पुलिस की टीम ने बरामद किए हैं। पहले से ही फईम के खिलाफ 6 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि फईम का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश की जा रही है।

ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मथुरा में मुठभेड़

ऑपरेशन लंगड़ा के तहत मथुरा पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की। 15 हजार के इनामी बदमाश गोपाल के साथ थाना जैत, रिवार्डिड और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। अपराधी गोपाल के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी। इस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधी के पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक पुलिस ने बरामद की है।

फतेहपुर में दिखा ऑपरेशन लंगड़ा का असर

ऑपरेशन लंगड़ा का असर फतेहपुर में भी देखा गया। पुलिस ने हत्या के आरोपी सर्वेश निषाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। सोमवार को एक महिला की निर्मम हत्या आरोपी ने कर दी थी। इसके अलावा ऑपरेशन लंगड़ा के तहत गोंडा और प्रयागराज के साथ अन्य जिलों में भी कार्रवाई की जा रही है।