
Corona Virus
मथुरा. कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की लगातार जांच हो रही है। ईश्वर की कृपा से भारत में किसी की इससे मृत्यु की खबर नहीं आई थी, लेकिन गुरुवार को मथुरा में कोरोना वायरस की संदिग्ध एक मरीज की मौत ने सभी को हिला कर रख दिया। उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन उससे पहले ही युवती ने मौत हो गई। डॉक्टरों द्वारा बनाए गए पर्चे में युवती में कोरोना वायरस के लक्षण की बात का जिक्र है। लड़की की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिवारजनों का यह भी कहना है कि कोरोना वायरस का नाम सुनते ही लड़की डिप्रेशन में भी चली गई थी।
यह है मामला-
मथुरा के थाना राया की रहने वाली हिना नाम की लड़की की बुधवार को तबीयत खराब हुई जिसपर परिजनों ने उसे वहां के प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टरों ने युवती को मथुरा के लिए रेफर कर दिया। लड़की के परिजन मथुरा पहुंचे तो उन्होंने लड़की को वृंदावन के रामकिशन मिशन हॉस्पिटल में भेज दिया जहां डॉक्टरों ने हिना की जांच की। डॉक्टर ने पाया कि हिना में कोरोना वायरस के लक्षण। इस पर डॉक्टरों ने तुरंत युवती को दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया। परिजन हिना को लेकर दिल्ली जाने वाले ही थे कि इसी बीच लड़की की मौत हो गई।
भाई का यह है कहना-
इस बारे में हिना के भाई का साफ तौर पर कहना है हिना की बीते दिन काफी तबियत खराब थी। उसे पेट में दर्द, उल्टी व खासी हो रही थी। ब्लड प्रेशर भी सही नहीं था। आज डॉक्टर ने हिना में कोरोना वायरस के लक्षण होने की बात कही। कोरोनावायरस की वजह से मेरी बहन की मौत हो गई है। बाकी रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने भी कोरोनावायरस को ही डायग्नोज किया था। हालाँकि अभी इस मामले में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं।
पर्चे में है कोरोना का जिक्र-
अस्पताल के डॉक्टर ने युवती की जांच के पर्चे में साफ लिखा है कि लड़की को दिन से खांसी हो रही थी व एक दिन पूर्व उठे पेट में दर्द के कारण गंभीर हालत में उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उसका ब्लड प्रेशर भी रिकॉर्ड नहीं हो रहा था। पर्चे में कोरोना वायरस का जिक्र किया गया है।
Updated on:
05 Mar 2020 11:24 pm
Published on:
05 Mar 2020 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
