
बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों को फ्लैट दिए जाएंगे।PC: IANS
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के कॉरिडोर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित होने वाले मंदिर सेवायतों और अन्य परिवारों के लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण (MVDA) ने योजना बनाई है। इन प्रभावित परिवारों को रुक्मिणी विहार में बसाया जाएगा, जहां उनके लिए नए फ्लैट बनाए जाएंगे। इस योजना के तहत कुल 275 परिवारों को लाभ मिलेगा, जिसमें मंदिर सेवायत और अन्य प्रभावित लोग शामिल हैं।
वृंदावन और मथुरा में बांकेबिहारी मंदिर की ओर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कॉरिडोर निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्णय लिया है। इसके तहत करीब 5.5 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस परियोजना से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
MVDA ने पहले चरण में रुक्मिणी विहार में चार प्लॉट और सुनरख बांगर में एक प्लॉट चिह्नित किए हैं। इन प्लॉट्स पर 1 बीएचके और 2 बीएचके के फ्लैट बनाए जाएंगे। रुक्मिणी विहार के विभिन्न प्लॉट्स के आकार 3924.91 स्क्वायर मीटर, 2844 स्क्वायर मीटर, 1800 स्क्वायर मीटर तथा 1504 स्क्वायर मीटर तक हैं। इसमें कुल 325 से 350 फ्लैट बनाए जाएंगे। सुनरख बांगर में भी एक प्लॉट पर इसी तरह के फ्लैट्स बनाने की योजना है।
इस योजना में फ्लैट्स को ग्रुप हाउसिंग के रूप में तैयार किया जाएगा, जिनमें सभी फ्लैट्स 1 बीएचके और 2 बीएचके होंगे। इन फ्लैट्स का नक्शा भी पहले ही तैयार कर लिया गया है। इन फ्लैट्स के निर्माण से प्रभावित परिवारों को न केवल नया घर मिलेगा, बल्कि उनकी जीवन-यात्रा भी सुगम होगी।
इस कॉरिडोर परियोजना से 275 भवन मालिक प्रभावित हो रहे हैं, जिनमें 200 दुकानें भी शामिल हैं। इन प्रभावित दुकानदारों को कॉरिडोर क्षेत्र में ही नई दुकानें आवंटित की जाएंगी। इसके अलावा, इन परिवारों को उनकी जमीन और भवन के अनुसार मुआवजा भी मिलेगा। प्रभावित लोगों को एक ही क्षेत्र में बसने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिए MVDA ने आवासीय योजना का प्रारूप तैयार किया है, जिसके तहत प्रभावित परिवारों को रुक्मिणी विहार या सुनरख बांगर में बसने का विकल्प मिलेगा।
Updated on:
12 Jun 2025 09:07 am
Published on:
12 Jun 2025 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
