scriptHigh Alert in Mathura: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हाई अलर्ट, कोने-कोने पर पुलिस की नजर | high alert in mathura on 29th anniversary of babri demolition | Patrika News
मथुरा

High Alert in Mathura: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हाई अलर्ट, कोने-कोने पर पुलिस की नजर

High Alert in Mathura: मथुरा में हाई अलर्ट, अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मथुरा को 4 सुपरजोन, 4 जोन और 8 सेक्टरों में बांट दिया गया है। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा में 200 से अधिक अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की गई है।

मथुराDec 06, 2021 / 01:41 pm

Nitish Pandey

Symbolic Photo of Mathura Police

Symbolic Photo of Mathura Police

High Alert in Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज हाई अलर्ट है। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा आज छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में घुसकर श्रीकृष्ण के बाल विग्रह पर जलाभिषेक किए जाने की घोषणा के चलते जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना है। परिंदा पर न मार सके, ऐसा सुरक्षा खाका यलो जोन में खींचा गया है।
यह भी पढ़ें

Corona New Variant Omicron: बिना RT-PCR विदेश से आने वालों को नहीं मिलेगा होटलों में रुम

ढिलाई के मूड में नहीं है प्रशासन

धार्मिक संगठन और सामाजिक संगठनों ने ईदगाह पर संकल्प यात्रा व जलाभिषेक करने का ऐलान को स्थगित कर दिया है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास के इलाके को पुलिस ने किले के रूप में तब्दील कर दिया है। बिना तलाशी और पूछताछ के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। राज्य सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कटरा केशव देव इलाके में तीन लेयर की सुरक्षा कर दी गई है। यह वही इलाका है जहां कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद है।
मंदिर-मस्जिद के आस पास कड़ी सुरक्षा

मथुरा पुलिस ने नेशनल और स्टेट हाइवे पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा मंदिर-मस्जिद के पीछे से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को भी बंद कर दिया गया है। मथुरा-वृंदावन आने वालीं दो ट्रेनें भी यार्ड में ही रोकी जा रही हैं। प्रशासन ने ऐतिहातन धारा-144 लगा दी गई है और लोगों के भीड़ लगाने पर पूरी तरह पाबंदी है। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी पुलिस कोन-कोन पर निगरानी कर रही है।
हजारों सुरक्षाकर्मी किए गए हैं तैनात

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 एडिशनल एसपी, 16 डिप्टी एसपी, 50 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 300 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 3 महिला इंस्पेक्टर, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, 80 महिला कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 5 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 80 ट्रैफिक कांस्टेबल, 4 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गई है। इसके अलावा 18 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं और 100 से अधिक पॉइंट पर पुलिस तैनात की गई है।
मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि नगर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं और एहतियात के तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इन अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी को गड़बड़ी फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
केशव प्रसाद के संकेत के बाद बदला माहौल!

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों ‘मथुरा की बारी है…’ ट्वीट किया था। जिससे इलाके में हिंदू संगठन और एक्टिव हो गए हैं। उधर पुलिस को इंटेलिजेंस से पता चला है कि हिंदू संगठनों की ओर से धमकियां मिलने के बाद ईदगाह मस्जिद में आने वाले लोगों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है।

Home / Mathura / High Alert in Mathura: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में हाई अलर्ट, कोने-कोने पर पुलिस की नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो