
Sidhi Bus Accident: Uncontrolled bus overturned in Sidhi district,Sidhi Bus Accident: Uncontrolled bus overturned in Sidhi district
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के फिर से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यात्रियों की एक बस यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां थी। जैसे ही बस वृंदावन कट के पास पहुंची, जोर से डिवाइडर से टकराई और पलट गई। जिस समय हादसा हुआ लोग नींद में थे। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जमुनापार पुलिस ने सभी घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना माना जा रहा है।
Published on:
10 Dec 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
