
IG Agra range A Stish ganesh
मथुरा। पुलिस महानिरीक्षक आगरा रेंज (IG Agra range) ए सतीश गणेश (A Stish ganesh) ने पुलिस की परीक्षा ली। थाना दिवस के दौरान थाना हाईवे में कर्नल बनकर चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे। जैसे वे चाहते थे, वैसा ही मिला। जब उन्होंने अपनी परिचय दियातो थाना हाईवे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी हाईवे के एक्शन मोड को देख आई जीआगरा रेंज प्रभावित हुए और 5000 रुपये का इनाम भी दिया।
यह भी पढ़ें
कर्नल बन गए थे आईजी
शनिवार को आगरा रेंज के आईजी सतीश गणेश कर्नल बनकर थाना हाईवे पहुँचे। उन्होंने थाने में पहुँचकर उन्होंने लैपटॉप, डॉक्यूमेंट और कैश चोरी होने की सूचना दी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हाईवे एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने तत्काल मुंशी को बुलाकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही एक दरोगा को अपने ड्राइवर के साथ घटनास्थल पर भेजा। आगरा रेंज आईजी सतीश गणेश ने थाने की कार्यप्रणाली का टेस्ट करने के लिए आईजी सतीश गणेश कर्नल बनकर गए थे। थाना प्रभारी ने आईजी सतीश गणेश से चाय के लिए भी पूछा। उस दौरान वे अन्य फरियादियों की भी समस्या भी सुलझाने में लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें
थाना प्रभारी को पुरस्कृत किया
उन्होंने लैपटॉप की तलाश के लिए सर्विलांस सेल को भी फोन लगा दिया। करीब 45 मिनट बाद जब एफ आई आर दर्ज हो गई और उसकी चिक थाना प्रभारी ने आईजी को दी । थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल भाटी की कार्यशैली से खुश हो गए और उन्होंने अपनी पहचान बताते हुए 5000 रुपये का पुरस्कार दिया। इससे पहले आईजी ने 100 नम्बर पर फोन किया था। मौके पर पुलिस आ गई थी और थाना चलकर रिपोर्ट लिखाने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें
पुलिस का व्यवहार देखने गए थे
आईजी का कहना है कि वे देखने गए थे कि थाना और चौकियों पर आम जनता के साथ पुलिस कैसा व्यवहार करती है। सुधार हो रहा है। उन्होंने परीक्षण में थाना हाईवे को ठीक पाया।
Published on:
21 Jul 2019 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
