5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विराट कोहली पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज से मिले, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद लिया संत से आशीर्वाद

Virat Kohli Test Retirement: क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। विराट के साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी साथ में रही।

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

Aman Pandey

May 13, 2025

mathura-general,virat kohli premanand, virat kohli retirement, virat kohli test retirement, virat kohli twitter, virat kohli News, virat kohli and anushka sharma, Virushka, Saint Premananda, Sant Premananda, Premananda Mahraj, ,Uttar Pradesh news

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ मंगलवार को वृंदावन पहुंचे।

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली मंगलवार सुबह 7.20 बजे इनोवा कार से वृंदावन पहुंचे पहुंचे। उन्होंने केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। विराट और अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से करीब 15 मिनट वार्तालाप की। 2 घंटे 20 मिनट दोनों केली कुंज आश्रम में रहे। इसके बाद 9.40 बजे वहां से निकले।

आश्रम के कामों को जाना

प्रेमानंद महाराज के आश्रम से निकलने के करीब आधे घंटे बाद विराट-अनुष्का दोबारा वापस आए। इस दौरान विराट-अनुष्का ने आश्रम के कामों के बारे में जानकारी ली। इससे पहले भी विराट कोहली दो बार वृंदावन आ चुके हैं। विराट कोहली 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को वृंदावन पहुंचे थे । दोनों बार प्रेमानंद महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद लिया था।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सर्राफा बाजार में बड़े मंगल पर हनुमान चालीसा का सोना-चांदी संस्करण ट्रेंड में, भारी गिरावट के बीच बंपर खरीदारी

विराट ने कल की थी टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा

बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा सोमवार को की थी। कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- टेस्ट क्रिकेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया, वो पाठ सिखाए जो जिंदगीभर मुझे याद रहेंगे। अपने टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 123 मैच खेले हैं। उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए। विराट ने 7 दोहरे शतक लगाए हैं।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग