
देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इस बीच वह दूसरी बार वृंदावन दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसे में राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा 1350 सुरक्षा कर्मियों के हवाले की गई है, तो वहीं चार लंगूर बंदरों को भी उनकी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा।
एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन आएंगे राष्ट्रपति
बता दें कि सोमवार को भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन आएंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। उनकी सुरक्षा में कोई चूक न रह जाए। इसके लिए आगरा जोन से भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को सुबह 9:30 बजे वायु सेना के विमान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वृंदावन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति का अभिवादन करने के लिए प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति के चश्मे की सुरक्षा करेंगे लंगूरी बंदर
राष्ट्रपति भगवान बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद जाने के लिए जैसे ही राष्ट्रपति सरकारी कार द्वारा रवाना होंगे तो उनकी सुरक्षा में तैनात चार सुरक्षाकर्मी उनके आसपास रहकर बंदरों से उनके चश्मे की सुरक्षा करेंगे। भगवान बांके बिहारी मंदिर के मैंनेजर मुनीष शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां राष्ट्रपति के आगमन की पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को फूलों से सजाया गया है, तो वहीं चार लंगूर बंदरों की तैनाती मंदिर पर की गई है। उन्होंने बताया कि यहां बंदरों का आतंक अधिक है और कहीं राष्ट्रपति का चश्मा बंदर न ले जाएं इसलिए चार लंगूर बंदर बांके बिहारी मंदिर पर तैनात किए गए हैं।
Published on:
26 Jun 2022 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
